"आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की सुंदरता के कारण उन्हें राज्यसभा भेजा", शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 31, 2023 08:39 AM2023-07-31T08:39:01+5:302023-07-31T08:54:24+5:30

एकनाथ शिदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने उस समय महाराष्ट्र की सियासत में भारी भूचाल ला दिया, जब उन्होंने दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी को उनकी सुंदरता के कारण राज्यसभा भेजा है।

"Aditya Thackeray sent Priyanka Chaturvedi to Rajya Sabha because of her beauty", said Shinde faction MLA Sanjay Shirsat | "आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की सुंदरता के कारण उन्हें राज्यसभा भेजा", शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट का दावा

फाइल फोटो

Highlightsशिदे गुट के विधायक संजय शिरसाट के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में आया भारी भूचाल शिरसाट ने दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी को सुंदरता के कारण राज्यसभा भेजाप्रियंका चतुर्वेदी ने संजय शिरसाट को गद्दार घोषित करते हुए कहा कि वो अपनी आत्मा बेच चुके हैं

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में उस समय भारी उबाल आ गया, जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना गुट के विधायक संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर बेहद तीखा आरोप लगाया कि वह अपनी सुदंरता के कारण राज्यसभा की सांसद बनी हैं।

शिदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने बीते रविवार को उस समय महाराष्ट्र की सियासत में भारी भूचाल ला दिया, जब उन्होंने दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी को उनकी सुंदरता के कारण राज्यसभा भेजा है। विधायक शिरसाट की इस बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना खासा हमलावर है और इसे सीधे महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बता रही है।

शिंदे गुट के के विधायक संजय शिरसाट ने न सिर्फ यह दावा किया कि प्रियंका चतुर्वेदी की सुंदरता के कारण आदित्य ठाकरे ने राज्यसभा का टिकट दिया बल्कि अपने इस दावे में उन्होंने पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे को भी लपेटे में लिया और कहा कि उद्धव गुट के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने उन्हें यह बात बताई है।

विधायक संजय शिरसाट की इस गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी पर हमलावर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करके उन्हें आड़े हाथों लिया। प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय शिरसाट को सीधे तौर पर गद्दार घोषित करते हुए कहा कि वो अपनी आत्मा और ईमानदारी को बेच चुके हैं। चतुर्वेदी ने ट्वीट में कहा, "मुझे यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं।"

इसके साथ ही सांसद चतुर्वेदी ने कहा कि विधायक शिरसाट ने राजनीति में महिलाओं के प्रति अपने बीमार विचार प्रदर्शित कर रहे हैं।वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से कहा कि संजय शिरसाट का दिमाग खराब हो गया है और उन्हें अपनी कीमत का एहसास हो गया है। ठाकरे ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि ऐसी सड़ी हुई मानसिकता वाले लोग राजनीति में कैसे टिके हुए हैं।''

मालूम हो कि प्रियंका चतुर्वेदी साल 2019 में कांग्रेस छोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया और उसके बाद उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया गया।

Web Title: "Aditya Thackeray sent Priyanka Chaturvedi to Rajya Sabha because of her beauty", said Shinde faction MLA Sanjay Shirsat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे