T20 World Cup: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से पहले पिच क्यूरेटर मोहन सिंह का निधन, कमरे में मृत मिले, वजह पता नहीं, हड़कंप, मामला उलझा

T20 World Cup: यूएई क्रिकेट के सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड के 45 साल के मोहन सिंह अवसादग्रस्त थे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के मैच से पहले पिच का मुआयना करने के बाद उन्हें अपने कमरे में फंदे पर लटका पाया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2021 08:31 PM2021-11-07T20:31:26+5:302021-11-07T20:32:29+5:30

T20 World Cup Chief Pitch Curator Mohan Singh Abu Dhabi Cricket Stadium ICC and Abu Dhabi Cricket send condolences family | T20 World Cup: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से पहले पिच क्यूरेटर मोहन सिंह का निधन, कमरे में मृत मिले, वजह पता नहीं, हड़कंप, मामला उलझा

मोहन 15 वर्षों से अबुधाबी क्रिकेट के साथ थे।

googleNewsNext
Highlightsमौत के कारण का खुलासा नहीं किया।अबुधाबी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।परिवार में पत्नी और बेटी हैं जो जल्द ही अबुधाबी पहुंचेंगे।

T20 World Cup: अबुधाबी क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर मोहन सिंह को रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच से कुछ घंटे पहले अपने कमरे में मृत पाया गया।

यूएई क्रिकेट के सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड के 45 साल के मोहन सिंह अवसादग्रस्त थे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के मैच से पहले पिच का मुआयना करने के बाद उन्हें अपने कमरे में फंदे पर लटका पाया गया। अबुधाबी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन मौत के कारण का खुलासा नहीं किया।

उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं जो जल्द ही अबुधाबी पहुंचेंगे। अबुधाबी क्रिकेट से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ हमें बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मुख्य क्यूरेटर मोहन सिंह का आज निधन हो गया है। मोहन 15 वर्षों से अबुधाबी क्रिकेट के साथ थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस आयोजन स्थल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मोहन के परिवार और हमारे मैदानकर्मियों की सहमति से रविवार को अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच का आयोजन यहां तय कार्यक्रम के मुताबिक हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मोहन को श्रद्धांजलि और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा। हमारी संवेदनाएं मोहन के परिवार के साथ हैं और हम मीडिया से इस दुखद समय में उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं।’’

यूएई क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि मोहन अपने कमरे में फंदे पर लटके हुए पाए गए। विश्व कप के आयोजन से जुड़े  एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ मोहन सिंह ने आज सुबह मैदान और पिच का निरीक्षण किया। उन्होंने हमसे व्यवस्थाओं के बारे में बात की और वापस चले गए। जब वह तय समय पर वापस मैदान पर नहीं पहुंचे तो लोग उनके कमरे में गए और उन्हें छत से लटका पाया गया।

उनकी मौत का कारण आत्महत्या हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता चला है कि वह पिछले चार महीने से काफी अवसाद में थे। इसका कारण पता नहीं चल पाया है। हमें इसकी जानकारी नहीं कि वह किसी चिकित्सक से परामर्श ले रहे थे या नहीं।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘ मैच से पहले आत्महत्या के कारण उनकी मौत हुई या नहीं इसका पता स्थानीय पुलिस की जांच पूरी होने पर ही चल सकता है।’’

आईसीसी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। इस खेल के वैश्विक निकाय के एक बयान में कहा, ‘‘हमें काफी दुख हुआ है। हमारी प्रार्थना उनके परिवार, दोस्तों, अबुधाबी क्रिकेट और इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के साथ हैं।’’ आईसीसी ने बताया कि परिवार और अबुधाबी क्रिकेट की सहमति मिलने के बाद आज के मैच का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक हुआ। मोहन ने 2000 के दशक की शुरुआत में यूएई जाने से पहले मोहाली में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह की देखरेख में काम किया था।

लगभग 22 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले दलजीत, मोहन के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ जब वह मेरे पास आया था तो बच्चे जैसा था। वह बहुत ही प्रतिभाशाली और मेहनती था। वह गढ़वाल का रहने वाला था और मैं उसे पारिवारिक व्यक्ति के रूप में भी याद कर रहा हूं।’’ दलजीत ने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात जाने के बाद, वह जब भी देश में आता था तो मुझ से मिलता था, लेकिन पिछले कुछ समय से हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। वह बहुत जल्द चला गया। यह वास्तव में दुखद है।’’ 

Open in app