लिम्बो स्केटर सृष्टि शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वायरल वीडियो देखकर लोग बोले - वाह क्या बात है

By दीप्ती कुमारी | Published: September 11, 2021 02:43 PM2021-09-11T14:43:09+5:302021-09-11T14:52:05+5:30

सोशल मीडिया पर लिम्बो स्केटर सृष्टि शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 1.69 सेकंड में 10 बार आसानी से पार कर लिया ।

Shrishti dharmendra sharma creates world record for fastest limbo skating under ten bars watch video | लिम्बो स्केटर सृष्टि शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वायरल वीडियो देखकर लोग बोले - वाह क्या बात है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsलिम्बो स्केटर सृष्टि शर्मा ने 10 बार के नीचे से गुजरकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डसृष्टि ने 1.69 सेकंड में 10 बार को आसानी से क्रॉस कर लिया लोगों ने कहा - ये तो फाइटर जेट है

मुंबई :  सोशल मीडिया पर न केवल फनी वीडियोज वायरल होते हैं बल्कि कभी कुछ ऐसे प्रेरणादायक वीडियो भी वायरल होते हैं , जिसे देखकर आप काफी प्रभावित होते हैं । ऐसा ही एक टैलेंट बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र की 17 साल की लिम्बो स्केटर सृष्टि धर्मेन्द्र शर्मा चर्चा में हैं । उन्होंने सबसे तेज समय में 10 बार के नीचे से लिम्बो स्केट कर नया रिकॉर्ड बनाया है । महज 1.69 सेकंड में दसों बार क्रॉस कर सृष्टि ने नया कीर्तिमान हासिल किया है ।

सृष्टि की इस प्रतिभा ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सृष्टि हवा की रफ्तार से लोहे के रॉड के नीचे से स्केट करती हुईं दिखाई देती हैं । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक ब्लॉग के मुताबिक, सृष्टि ने लिम्बो स्केटिंग में जाने से पहले 2014 में रोलर-स्केटिंग के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था ।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शुक्रवार की सुबह शेयर किया था । उसके बाद से यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है । इसे डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं । एक यूजर ने लिखा है कि सृष्टि का ये टैलेंट हैरान कर देने वाला है । वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, इसे कहते हैं असली टैलेंट…खरबूजे के साथ खरबूजे को कुचलने की तरह नहीं है ।  एक ने हौसला अफजाई करते हुए लिखा है कि क्या मैंने कोई फाइटर जेट देखा अभी. कुछ कह रहे हैं कि भारत में ही ऐसा टैलेंट देखने मिलता है । लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन और कमेंट कर रहे हैं । 
 

Web Title: Shrishti dharmendra sharma creates world record for fastest limbo skating under ten bars watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे