इंदौर में सड़क पर झाड़ू लगा रही महिला सफाईकर्मी से मिले सोनू सूद, कर्मचारी ने कहा- हकीकत में देखकर..वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Published: December 31, 2022 01:22 PM2022-12-31T13:22:05+5:302022-12-31T13:24:34+5:30

महिला सफाईकर्मी से बात करने के दौरान सोनू सूद ने कहा कि जैसा इंदौर है, हमारे सबके शहर हो सकते हैं। और अनीता (महिला सफाईकर्मी)  जैसी लोग बहुत सारी चाहिए करने के लिए।

Sonu Sood met a woman sweeper who was sweeping the road in Indore Video Viral | इंदौर में सड़क पर झाड़ू लगा रही महिला सफाईकर्मी से मिले सोनू सूद, कर्मचारी ने कहा- हकीकत में देखकर..वीडियो वायरल

इंदौर में सड़क पर झाड़ू लगा रही महिला सफाईकर्मी से मिले सोनू सूद, कर्मचारी ने कहा- हकीकत में देखकर..वीडियो वायरल

Highlightsसोनू सूद कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में थे। सुबह की सैर करते वक्त उनकी नजर एक महिला सफाईकर्मी पर पड़ती है जिससे वह बात करने लगते हैं।सोनू सूद ने कहा कि इंदौर इतना साफ शहर हो सकता है तो हमारे अपने शहर क्यों नहीं?

इंदौरः सामाजिक कार्यों के लिए जाने जानेवाले अभिनेता सोनू सूद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इंदौर में एक महिला सफाईकर्मी से बात करते नजर आ रहे हैं, जो सड़क पर झाड़ू लगा रही होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में थे। सुबह की सैर करते वक्त उनकी नजर एक महिला सफाईकर्मी पर पड़ती है जिसके पास जाकर वह उससे बात करने लगते हैं। महिला सफाईकर्मी अभिनेता को सामने देख काफी खुश होती है और कहती है कि उसे विश्वास ही नहीं हो रहा।

महिला कर्मचारी से बात करने के बाद सोनू सूद लोगों से इंदौर जितना अन्य शहरों को साफ रखने और बनाने में उनके योगदान की अपील करते हैं। वीडियो में सोनू सूद महिला से पूछते हैं आप कबसे झाड़ू लगा रही हैं?  महिला कहती है मैं 5 बजे आ जाती हूं और हाजिरी लगाने के बाद हमें सड़कों पर भेज दिया जाता है। सोनू सूद कहत हैं कि सीखने की बात है कि 6 साल से अगर इंदौर इतना साफ शहर हो सकता है, तो हमारे शहर क्यों नहीं हो सकते ?

अभिनेता कहते हैं कि सबसे महत्वूर्ण बात है कि हम अपने ऊपर जिम्मेदारी लें। शहर को साफ रखें। जैसा इंदौर है, हमारे सबके शहर हो सकते हैं। और अनीता (महिला सफाईकर्मी)  जैसी लोग बहुत सारी चाहिए करने के लिए।

सोनू सूद से मिलने के बाद महिला कर्मचारी काफी खुश होती है और कहती है कि आज तक मैं आपको फिल्मों में, टीवी देखा करती थी, हकीकत में देखकर यकीन ही नहीं हो रहा सर।

गौरतलब है कि सोनू सूद अक्सर घूमते हुए लोगों से मिलने उनसे बात करने का वीडियो शेयर करते रहते हैं। महामारी के समय से ही लोगों की मदद करते रहते हैं। लोगों के बीच वह मसीहा कहे जाते हैं। अब जब कोरोना ने कई देशों में फिर से कहर बरपाना शूरू कर दिया है तो अभिनेता ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षित रहें और जब भी मदद चाहिए तुरंत संपर्क करें, मेरा नंबर वही है।

Web Title: Sonu Sood met a woman sweeper who was sweeping the road in Indore Video Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे