BAN vs IND 1st Test: भारत ने 258/2 पर घोषित की पारी, बांग्लादेश को दिया 512 रनों का विशाल लक्ष्य

शुभमन गिल (110) और पुजारा (102 नाबाद) की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मेजबान टीम के सामने 512 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

By रुस्तम राणा | Published: December 16, 2022 04:13 PM2022-12-16T16:13:33+5:302022-12-16T16:15:39+5:30

Bangladesh vs India, 1st Test India declared on 258/2, set Bangladesh a mammoth target of 512 runs | BAN vs IND 1st Test: भारत ने 258/2 पर घोषित की पारी, बांग्लादेश को दिया 512 रनों का विशाल लक्ष्य

BAN vs IND 1st Test: भारत ने 258/2 पर घोषित की पारी, बांग्लादेश को दिया 512 रनों का विशाल लक्ष्य

googleNewsNext
Highlightsभारत की ओर से गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (110 रन) जड़ाजबकि पुजारा ने भी तेजी से अपना शतक पूरा किया और 102 रन बनाकर नाबाद रहेसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 158 बनाकर अपनी पारी को घोषित किया

Bangladesh vs India, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय ओपनर और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (110) और पुजारा (102 नाबाद) की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मेजबान टीम के सामने 512 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 158 बनाकर अपनी पारी को घोषित किया। 

भारत की ओर से गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 147 गेंदों का सामना कर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। उन्होंने इस शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वे मेहंदी हसन की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डीप मिड विकेट में फील्डिंग कर रहे महमुदुल हसन को कैच दे बैठे।  

जबकि चेतेश्वर पुजारा ने जहां पिछली पारी में 90 रन बनाए तो दूसरी पारी में उन्होंने तेजी से अपना शतक पूरा किया और 102 रन बनाकर नाबाद रहे। पुजारा ने 130 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया। कप्तान केएल राहुल 23 बनाकर आउट हुए। जबकि विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

गेदबाजी में कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे भारत ने बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज भी गेंद से चमके, 20 रन देकर 3 विकेट लेकर भारत ने 254 रनों की पहली पारी की बढ़त हासिल की। पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 404 रन बनाए थे। स्टैंड-इन इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता था और बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था।

Open in app