एम्बर हर्ड-जॉनी डेप मानहानि केस: अपनी 'कुल जीत' से संतुष्ट हैं एक्टर, जानिए क्या बोले डेप के वकील

By मनाली रस्तोगी | Published: June 9, 2022 12:32 PM2022-06-09T12:32:25+5:302022-06-09T12:33:15+5:30

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के वकील बेन च्यू का कहना है कि यह उनकी प्रतिष्ठा को बहाल करने के बारे में था और उन्होंने ऐसा किया है। यह जॉनी की कुल जीत थी। उन्होंने ये भी कहा कि जॉनी डेप फैसला उनके पक्ष में आने पर काफी खुश थे।

Johnny Depp's Lawyer Says Actor Satisfied With Total Win In Defamation Case | एम्बर हर्ड-जॉनी डेप मानहानि केस: अपनी 'कुल जीत' से संतुष्ट हैं एक्टर, जानिए क्या बोले डेप के वकील

एम्बर हर्ड-जॉनी डेप मानहानि केस: अपनी 'कुल जीत' से संतुष्ट हैं एक्टर, जानिए क्या बोले डेप के वकील

Highlightsच्यू ने कहा कि जॉनी को ऐसा लग रहा था जैसे उसके कंधों से दुनिया का भार उतर गया हो।जूरी ने एक जून को जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया था।

फेयरफैक्स (अमेरिका): हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में अपनी कुल जीत से संतुष्ट हैं। उनके वकील बेन च्यू ने गुड मॉर्निंग अमेरिका को बताया। हर्ड के गरीब होने के डर के बारे में पूछे जाने पर च्यू ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से अटॉर्नी-क्लाइंट संचार का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन जैसा कि डेप ने गवाही दी यह डेप के लिए पैसे के बारे में कभी नहीं था।" 

उन्होंने आगे कहा, "यह उनकी प्रतिष्ठा को बहाल करने के बारे में था और उन्होंने ऐसा किया है। यह जॉनी की कुल जीत थी।" टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान च्यू ने यह भी कहा कि जॉनी डेप फैसला उनके पक्ष में आने पर काफी खुश थे। च्यू ने कहा, "जॉनी को ऐसा लग रहा था जैसे उसके कंधों से दुनिया का भार उतर गया हो। मुझे लगता है कि आखिरकार छह साल बाद उन्हें अपना जीवन वापस मिल गया है।"

बताते चलें कि जूरी ने एक जून को जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया था। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जूरी ने हर्ड का पक्ष भी लिया और कहा था कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था। 

जूरी सदस्यों ने कहा था कि डेप को हर्जाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए। डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Johnny Depp's Lawyer Says Actor Satisfied With Total Win In Defamation Case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे