नाइजीरिया के इस शख्स ने में पहली बार चखा भारतीय व्यजनों का स्वाद, ऐसा आया रिएक्शन , वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: August 30, 2021 08:51 AM2021-08-30T08:51:18+5:302021-08-30T08:55:45+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाइजीरियन शख्स का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है । दरअसल भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद लैम्बोगिनी ने कहा - मैं तो पहले से ही भारतीय हूं ।

nigerian man tastes indian food for the first time at us eatery his reaction is now goes viral on social media | नाइजीरिया के इस शख्स ने में पहली बार चखा भारतीय व्यजनों का स्वाद, ऐसा आया रिएक्शन , वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsनाइजीरियन शख्स को भारतीय व्यंजन बेहद पसंद आया खाना खाकर कहा- मैं तो पहले से ही भारतीय हूं इसके बाद भारतीय डिश की खूब प्रशंसा की

अमेरिका : भारतीय व्यंजनों पूरी दुनिया में अपने मसालों और स्वाद को लेकर लोकप्रिय है । न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी भारतीय व्यंजन का अलग ही क्रेज है इसलिए तो विदेशों में भी भारतीय व्यंजन परोसने वाले कई रेस्तत्रां औऱ होटल दोगुनी कमाई कर रहे हैं । इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि भारतीय व्यंजनों का विदेशों में भी कितना क्रेज है ।

 दरअसल यह वीडियो अमेरिका के कनेक्टिकट के एक रेस्तरां का है । जहां पहली बार एक नाइजीरियन व्यक्ति ने भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखा और वह इतना प्रभावित हुआ कि उसने वेटर से कहा कि मैं इसके लिए आपको दोगुनी कीमत दूंगा और पेटभर खाना खाया । साथ ही उन्होंने घर के लिए अलग-अलग भारतीय डिश पैक करवा ली । 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दंपती  बोनानी टेक आउट इंडियन में भारतीय खानों का स्वाद लेने पहुंचे थे । इनका नाम टैकारा राय और लैम्बोगिनी है । उन्होंने एक थाली ऑर्डर की , जिसका नाम विंदालू था । यह मूल रूप से गोवा की डिश है , जो पुर्तगाली डिश कार्ने डे विन्हा डी अलहोस पर आधारित है । खाने परोसने पर लैम्बोगिनी ने वेटर से कहा कि यह विंदालू है । अगर यह मीठा नहीं हुआ तो मैं इसके पैसे नहीं दूंगा । वेटर ने कहा - ये डिश मीठा नहीं बल्कि मसालेदार होता है ।

 मेम्ने विंदालू को चखने के बाद लैम्बोगिनी ने चावल की एक और थाली खा ली और खुशी से कहा - मैं तो पहले से ही एक भारतीय हूं । उसने वेटर को दोगुना भुगतान करने की बात कही । इस वीडियो को कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया , जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट औऱ रिएक्शनस दे रहे हैं । एक शख्स ने कहा कि अब मैं भी भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेना चाहता हूं । इस वीडियो को अबतक लाखों लोग पसंद कर चुके हैं । 
 

Web Title: nigerian man tastes indian food for the first time at us eatery his reaction is now goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे