Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे पूर्व कप्तान, जानें डिविलियर्स ने क्या कहा

Asia Cup 2022:  एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार का मैच कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय होगा। तीनों प्रारूपों में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2022 03:28 PM2022-08-28T15:28:22+5:302022-08-28T15:29:10+5:30

Asia Cup 2022 team india vs pak virat kohli will play 100th T20 International against Pakistan AB deVilliers said we are all proud of you | Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे पूर्व कप्तान, जानें डिविलियर्स ने क्या कहा

आपके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शुभकामनाएं।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं।शानदार उपलब्धि है, विराट। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है।

Asia Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली को उनके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले बधाई दी है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार का मैच कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय होगा, जिससे वह तीनों प्रारूपों में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, ‘‘ मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ क्या शानदार उपलब्धि है, विराट। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। आपके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शुभकामनाएं। हम आपको देखते रहेंगे।’’ तैंतीस साल के कोहली पिछले कुछ वर्षों से खेल के मैदान में खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह एक महीने के लंबे ब्रेक (विश्राम) के बाद वापसी कर रहे हैं। डिविलियर्स और कोहली ने लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एक साथ प्रतिनिधित्व किया है।

Open in app