राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है, सुनामी में गहलोत सरकार जाने वाली है: यादव

By भाषा | Published: August 20, 2021 11:28 PM2021-08-20T23:28:22+5:302021-08-20T23:28:22+5:30

Wave of change has started in Rajasthan, Gehlot government is going to go into tsunami: Yadav | राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है, सुनामी में गहलोत सरकार जाने वाली है: यादव

राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है, सुनामी में गहलोत सरकार जाने वाली है: यादव

केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है और इस सुनामी में अशोक गहलोत सरकार जाने वाली है। अजमेर के किशनगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र यादव ने कहा कि ‘‘भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में टीम राजस्थान का जोश बता रहा है कि राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है, यह ऐसा परिवर्तन है जो आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर राजस्थान की तरफ भी बढ़ रहा है, इस परिवर्तन की सुनामी में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार जाने वाली है, राजस्थान में कमल खिलने वाला हैl’’ उन्होंने कहा कि ‘‘प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है, बहन बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, पिछले ढाई साल से राज्य के किसान संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं और युवा भर्तियां नहीं होने से परेशान हैंl’’ यादव और सतीश पूनियां ने जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की कामना की और दूसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wave of change has started in Rajasthan, Gehlot government is going to go into tsunami: Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kishangarh