गंगासागर मेला 2023: तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अधिकारियों ने लिया बड़ा फैसला, हिंदी में भी होंगे सभी संकेत चिह्न-बैनर, नहीं पढ़े-लिखों का भी रखा गया ध्यान

By भाषा | Published: January 11, 2023 02:17 PM2023-01-11T14:17:57+5:302023-01-11T14:42:13+5:30

अधिकारियों के अनुसार, मेला स्थल की सुरक्षा की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, जो सैटेलाइट फोन, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करेंगे। यही नहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह सागर द्वीप का दौरा किया था और व्यक्तिगत रूप से गंगासागर मेले की व्यवस्था की समीक्षा की थी।

wb Gangasagar Mela 2023 authorities took a big decision all signs and banners will be in Hindi also bengali english | गंगासागर मेला 2023: तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अधिकारियों ने लिया बड़ा फैसला, हिंदी में भी होंगे सभी संकेत चिह्न-बैनर, नहीं पढ़े-लिखों का भी रखा गया ध्यान

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल गंगासागर मेला 2023 में तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया गया है। तीर्थयात्रियों को तकलीफ न हो इसके लिए अंग्रेजी और बंगाली के साथ हिंदी में भी संकेत चिह्न-बैनर लगाए गए है।यही नहीं बिना पढ़े-लिखे तीर्थयात्रियों के लिए भी जरूरी इंतेजाम किए गए है।

कोलकाता: गंगासागर मेले में बड़ी संख्या में आने वाले हिंदी भाषी तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी संकेत चिह्न (साइनपोस्ट), बैनर और होर्डिंग हिंदी में भी लिखे जाने की विशेष व्यवस्था की है ताकि हिंदी भाषी तीर्थयात्रियों को यहां रहने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 

साइनपोस्ट, बैनर, होर्डिंग और दिशा बोर्ड अंग्रेजी और बंगाली के साथ होंगे हिंदी में भी- अधिकारी

मामले में अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने साइनपोस्ट, बैनर, होर्डिंग और दिशा बोर्ड अंग्रेजी और बंगाली के अलावा हिंदी में लिखे जाने का फैसला किया है, ताकि तीर्थयात्रियों को दिशाओं को समझने और दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप तक कैसे पहुंचा जा सके, इसे समझने में मदद मिल सके। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘गंगासागर मेले के दौरान पश्चिम बंगाल में लाखों हिंदी भाषी तीर्थयात्री आते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, हम द्वीप के रास्ते में सभी बैनर, होर्डिंग और दिशा-बोर्ड हिंदी में भी लगाएंगे।’’ 

अनपढ़ तीर्थयात्रियों के लिए किया गया है इंतेजाम

नौकरशाह ने कहा कि स्नान घाटों को भी अलग से चिह्नित किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गंगासागर में डुबकी लगाने के लिए आने वाले अनपढ़ों को भी कोई कठिनाई न हो। राज्य सरकार ने मेले की सफल मेजबानी के लिए सभी कदम उठाए हैं क्योंकि गंगासागर मेले में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद हैं। 

‘मकर संक्रांति’ के मद्देनजर सभी इंतेजाम किए गए हैं पोख्ता, सीएम ममता ने खुद लिया है जाएजा

आपको बता दें कि ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर लाखों हिंदू तीर्थयात्री गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों और बाहर से सागर द्वीप में इकट्ठा होते हैं। 

मेला स्थल की सुरक्षा की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, जो सैटेलाइट फोन, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करेंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह सागर द्वीप का दौरा किया था और व्यक्तिगत रूप से गंगासागर मेले की व्यवस्था की समीक्षा की थी। 
 

Web Title: wb Gangasagar Mela 2023 authorities took a big decision all signs and banners will be in Hindi also bengali english

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे