Bangladesh vs Pakistan: पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती, आखिरी ओवर-0-W-W-6-W-4

Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I: हैदर अली को प्लेयर ऑफ द मैच और मोहम्मद रिजवान को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 22, 2021 07:16 PM2021-11-22T19:16:24+5:302021-11-22T19:43:15+5:30

Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I Final over- 0-W-W -6 -W -4 complete whitewash Pakistan Complete 3-0 Clean Sweep vs Bangladesh Win By 5 Wickets | Bangladesh vs Pakistan: पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती, आखिरी ओवर-0-W-W-6-W-4

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम और उस्मान कादिर ने दो-दो विकेट लिए।

googleNewsNext
Highlightsटी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के सदस्य मंगलवार को दुबई के रास्ते पाकिस्तान लौटेंगे।पांच विकेट पर 127 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की।हैदर अली और मोहम्मद रिजवान ने क्रमश: 45 और 40 रन की पारी खेली।

Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I: पाकिस्तान ने सोमवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला में तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 125 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

हैदर अली और मोहम्मद रिजवान ने क्रमश: 45 और 40 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने तीन विकेट लिए। बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद नईम ने 50 गेंदों में 47 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम और उस्मान कादिर ने दो-दो विकेट लिए।

पाकिस्तान ने पहला टी20 मैच चार विकेट से जीता था। दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था।  पाकिस्तान और बांग्लादेश विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैच खेलेंगे। इस सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव (शुक्रवार से) जबकि दूसरा टेस्ट ढाका (चार से आठ दिसंबर) में खेला जायेगा।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 124 रन बनाये पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज (नाबाद चार) के चौके से मैच अपने नाम कर लिया। कम स्कोर वाले इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

उन्होंने ओवर की दूसरी और तीसरे गेंद पर सरफराज अहमद (छह) और हैदर अली को चलता किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद (छह रन) ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया। वह पांचवीं गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कैच आउट हो गये। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दो रन चाहिए थे लेकिन नवाज ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।

महमूदुल्लाह ने एक ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदर अली और मोहम्मद रिजवान (40) ने  दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दी थी लेकिन बांग्लादेश वापसी करने में सफल रहा। हैदर ने तीन चौके और दो छक्के लगाये।

इससे पहले  महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शाहनवाज दहानी, लेग स्पिनर उस्मान कादिर और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नइम ने 50 गेंद में 47 रन की पारी खेली।

Open in app