पाकिस्तान: टमाटर 500-प्याज 400 रुपए किलो, आलू पहुंचा 120, भारत से आयात करने की हो रही है तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2022 07:20 AM2022-08-29T07:20:30+5:302022-08-29T07:35:13+5:30

लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने बताया कि ईरान से भी सब्जियां और फल मंगाया जा सकता है, लेकिन यह काफी महंगा हो सकता है क्योंकि ईरान ने भी आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है।

Pakistan flood Tomato 500-onion 400 rupees kg potato reached 120 preparations are being made to import it from India | पाकिस्तान: टमाटर 500-प्याज 400 रुपए किलो, आलू पहुंचा 120, भारत से आयात करने की हो रही है तैयारी

पाकिस्तान: टमाटर 500-प्याज 400 रुपए किलो, आलू पहुंचा 120, भारत से आयात करने की हो रही है तैयारी

Highlightsपाकिस्तान में बाढ़ आने के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में कई सब्जियां और फल बाजारों से गायब भी हो गए है।इस कमी को दूर करने के लिए पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज ले सकती है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आए विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है। बाजार के थोक व्यापारियों ने यह जानकारी दी है। 

सब्जियां और फलों के दाम और बढ़ेंगे- पाकिस्तानी थोक व्यापारी

लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने बताया, ‘‘रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपए और 400 रुपए किलो रहा। हालांकि, रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपए प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।’’ 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। 

भारत से प्याज और टमाटर किए जाएंगे आयात-पाकिस्तानी थोक व्यापारी

इस पर आगे बोलते हुए रिजवी ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपए प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपए किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है।’’ पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है। 

शिमला मिर्च की भी कमी देखी गई

वर्तमान में लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है। लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है। 

ईरान के मुकाबले भारत सही रहेगा आयात के लिए

चीमा ने कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है। उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सुगम नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है। 
 

Web Title: Pakistan flood Tomato 500-onion 400 rupees kg potato reached 120 preparations are being made to import it from India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे