Ban vs Eng 2023: सीरीज में 2-0 से आगे इंग्लैंड, बांग्लादेश को 132 रन से हराया, रॉय ने किया प्रहार, 124 गेंद में 132 रन की पारी

Bangladesh vs England, 2nd ODI 2023: सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के 12वें वनडे शतक की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 132 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 3, 2023 07:28 PM2023-03-03T19:28:32+5:302023-03-03T21:12:03+5:30

Bangladesh vs England, 2nd ODI 2023 England won 132 runs Jason Roy 124 balls 132 runs 18 fours 1 six PLAYER OF THE MATCH | Ban vs Eng 2023: सीरीज में 2-0 से आगे इंग्लैंड, बांग्लादेश को 132 रन से हराया, रॉय ने किया प्रहार, 124 गेंद में 132 रन की पारी

तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने पहला मैच 3 विकेट से जीता था। सीरीज का अंतिम मैच 6 मार्च को खेला जाएगा।तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली।

Bangladesh vs England, 2nd ODI 2023: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 132 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने पहला मैच 3 विकेट से जीता था। सीरीज का अंतिम मैच 6 मार्च को खेला जाएगा। इंग्लैंड की धमाकेदार जीत हुई है। सैम कुरेन ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को हिलाकर रख दिया।

इंग्लैंड के जेसन रॉय ने धमाकेदार पारी खेली। रॉय ने 124 गेंद में 132 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। रॉय को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 44.4 ओवर में 194 पर आउट हो गई। 

सैम कुरेन ने लिटन, शंटो, इस्लाम और रहीम को आउट किया। बांग्लादेश को तमीम और शाकिब के बीच एक साझेदारी हुई। जोस बटलर ने 76 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। रॉय ने 124 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के से 132 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद इंग्लैंड के अनुशासित गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 44.4 ओवर में 194 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 64 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले बांग्लादेश को 2016 में इंग्लैंड से 1-2 से हारने के बाद घरेलू सरजमीं पर किसी भी द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में हार नहीं मिली थी।

 
Open in app