प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठवीं बार पहुंचे केदारनाथ, बदरीनाथ में भी करेंगे दर्शन

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: October 21, 2022 10:38 AM2022-10-21T10:38:42+5:302022-10-21T10:41:10+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड का के दौरे पर हैं और उन्होंने सबसे पहले केदानाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की। (फोटो: Twitter/ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचे हैं। पीएम के आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। (फोटो: Twitter/ANI)

इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि पीएम आज उत्तराखंड में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही कुछ नयी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। (फोटो: Twitter/ANI)

प्रधानमंत्री पहले केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे जिसके बाद 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। (फोटो: Twitter/ANI)

मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान वह आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। (फोटो: Twitter/ANI)

इसके अलावा, केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे तथा वहां जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। (फोटो: Twitter/ANI)

इसके बाद, प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे और मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। (फोटो: Twitter/ANI)