अपने बच्चे को बचाने के लिए डॉक्टर के पैरों में गिरी मां, डेंगू से बदतर होते जा रहे है यूपी के हालात

By दीप्ती कुमारी | Published: September 6, 2021 10:54 AM2021-09-06T10:54:37+5:302021-09-06T11:00:28+5:30

रविवार को भी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू के कई मामले सामने आए । स्थिति इतनी खराब होती जा रही है कि एक बच्चे की मां अस्पताल में अपने बच्चे को भर्ती कराने के लिए बिलखती नजर आई ।

woman falls at doctors feet desperation in up district hit by dengue firozabad up | अपने बच्चे को बचाने के लिए डॉक्टर के पैरों में गिरी मां, डेंगू से बदतर होते जा रहे है यूपी के हालात

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights फिरोजाबाद में 12 वर्षीय बच्चे की मां ने डॉ के पैरों में गिरकर लगाई गुहार डॉक्टर ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने का दिया आदेश पश्चिमी फिरोजाबाद में डेंगू से बच्चों की ज्यादा मौत हो रही है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पश्चिमी फिरोजाबाद में डेंगू से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं । आलम ये है कि मरीजों को अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहा है । एक 12 साल के बच्चे की मां रविवार शाम को सरकारी अस्पताल के बाहर अपने बच्चे को भर्ती कराने के लिए बिलखते हुए नजर आई   ताकि उसका इलाज हो सके लेकिन जब एक घंटे तक ऐसा नहीं हो पाया तो एक मां डॉक्टरों के पैरों में गिरकर अपने बेटे की जिंदगी की भीख मांगने लगी । फिर रिश्तेदारों और मां की हालात देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । यूपी में डेंगू से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं । 

फिरोजाबाद जिले में पिछले 10 दिनों में डेंगू से 40 बच्चों सहित कम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है । राज्य सरकार ने कहा कि अधिकांश मौतें "डेंगू बुखार" के कारण हुईं, जो बीमारी का एक गंभीर रूप है ।

रविवार को फिरजोबाद में सरकारी अस्पताल के बाहर एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए इतनी बेचैन हो गई कि कस्बे के मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा के पैरों में गिर गई और उसके बाद बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया । डॉ अनेजा ने महिला को समझाया कि घबराओ मत , घबराओ मत , सब ठीक हो जाएगा । डॉ की सांत्वना के बाद महिला अपने आंसू पोंछती है । जब पत्रकारों ने डॉ अनेजा से इलाज में देरी को लेकर सवाल पूछा तो डॉ अनेजा ने कहा कि "ऐसा कुछ नहीं है । यहां 540 बच्चे भर्ती हैं ... हर कोई भर्ती होना चाहता है ।  वे एक बिस्तर पर दो लोगों के साथ भी ठीक हैं । वे लोग अपनी जगह सही हैं । हमारा ध्यान भी जान बचाने पर है। जिस क्षण हमें इस बात का पता चला । हमने बच्चे को भर्ती कराया गया था । मैं यही सुनिश्चित करने के लिए यहां बैठी हूं कि किसी मरीज को असुविधा न हो ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों से एकत्र किए गए लगभग 200 नमूनों में से 50 प्रतिशत से अधिक ने डेंगू के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था ।

फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी  ने कहा कि "हमारे पास 755 निगरानी दल हैं और हमारे पास रविवार को  64 विशेष शिविर थे, जहां आज 4,469 मरीज आए। जिनमें से 3044 मरीज बुखार के थे । 236 नमूने डेंगू के लिए सकारात्मक आए और हमें लेप्टो स्पिरोसिस के 4 पुष्ट मामले मिले । हम स्क्रब टाइफस के मामले भी मिले हैं ।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों जैसे मथुरा और आगरा में भी डेंगू के मामले बढ़े हैं । राज्य में वायरल बुखार के मामले बच्चों में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं । 

इसके अलावा बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के विशेषज्ञों की एक टीम फिरोजाबाद भेजी है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले ही फिरोजाबाद का दौरा किया था और कहा था कि सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएगी । साथ ही बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने जिले के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का तबादला कर दिया गया । 
 

Web Title: woman falls at doctors feet desperation in up district hit by dengue firozabad up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे