Apple iOS 14.7.1 वर्जन रिलीज, सुरक्षा के लिहाज से होगा ज्यादा महत्वपूर्ण, Apple वॉच फीचर में बग को ठीक करने में मिलेगी मदद

By वैशाली कुमारी | Published: July 28, 2021 07:27 AM2021-07-28T07:27:42+5:302021-07-28T07:27:42+5:30

ऐप्पल ने कहा कि आईओएस 14.7.1 के साथ बेहतर मेमोरी हैंडलिंग के साथ समस्या को ठीक कर दिया गया है। सभी iPhone और iPad यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द iOS 14.7.1 में अपडेट करें। 

Apple iOS 14.7.1 version release, will be more important in terms of security, will help in fixing bugs in Apple Watch feature | Apple iOS 14.7.1 वर्जन रिलीज, सुरक्षा के लिहाज से होगा ज्यादा महत्वपूर्ण, Apple वॉच फीचर में बग को ठीक करने में मिलेगी मदद

Apple iOS 14.7.1 वर्जन रिलीज

Highlightsऐप्पल ने कहा कि MacOS Big Sur11.5 में भी यही समस्या पाई गई थी जिसे बाद में MacOS11.5.1 के साथ ठीक किया गया है ऐप्पल ने कहा कि आईओएस 14.7.1 के साथ बेहतर मेमोरी हैंडलिंग के साथ समस्या को ठीक कर दिया गया है

Apple ने पिछले हफ्ते iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए iOS 14.7 जारी किया था, जो iPhone 12 सीरीज के लिए MagSafe बैटरी जैसी नई सुविधाएँ लेकर आया था। अब, कंपनी आईओएस 14.7.1 को रोल आउट कर रही है। ऐप्पल ने कहा कि आईओएस 14.7 में एक एप्लिकेशन में मेमोरी में सुरक्षा के लिहाज से कुछ समस्या थी जिससे यूजर्स को किसी एप्लिकेशन के प्रयोग में समस्या आ रही थी।

ऐप्पल ने कहा कि आईओएस 14.7.1 के साथ बेहतर मेमोरी हैंडलिंग के साथ समस्या को ठीक कर दिया गया है। सभी iPhone और iPad यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द iOS 14.7.1 में अपडेट करें। 

ऐप्पल ने कहा कि MacOS Big Sur11.5 में भी यही समस्या पाई गई थी जिसे बाद में MacOS11.5.1 के साथ ठीक किया गया है। ऐप्पल ने चेंजलॉग में कहा कि लेटेस्ट अपडेट मेमोरी में ये सारी समस्या साल्व हो जाती हैं। आईओएस 14.7.1 अपडेट आईओएस 14.7 जो ऐप्पल वॉच के लिए "अनलॉक विद आईफोन" फीचर से भी जोड़ा गया  है।

iPhone और iPad iOS 14.7 के साथ कई खामियों थी जिसे लेकर यूज़र्स को परेशानी हो रही थी, जिसमें सिग्नल की समस्या, Apple म्यूजिक बग आदि शामिल हैं। iOS 14.7 के साथ Apple पॉडकास्ट में भी सुधार लाया गया है। 

पहले यह बताया गया था कि आईओएस 14.7 अपडेट वाई-फाई बग को भी ठीक कर देगा जो आईफोन को कुछ हॉटस्पॉट नामों के साथ वाई-फाई में भी देखा जा सकता है। हालांकि, अगले IOS अपडेट के लिए रिलीज नोट में बैटरी लाइफ या परफॉर्मेंस में आने वाले बदलाव का जिक्र नहीं है, जो बताता है कि अगर कुछ हैं तो भी उनमें मामूली सुधार हो सकता है।

Web Title: Apple iOS 14.7.1 version release, will be more important in terms of security, will help in fixing bugs in Apple Watch feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे