ब्यूटी ब्रांड्स की मालकिन हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, आप भी चेक करिए लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: June 9, 2022 03:53 PM2022-06-09T15:53:12+5:302022-06-09T15:53:17+5:30

ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं जो एक्टिंग में अपने करियर के साथ अपना खुद का ब्यूटी बिजनेस भी संभालती हैं। बी-टाउन अभिनेत्रियों की ये लिस्ट लंबी हैं तो आईए जानते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिनके खुद के ब्यूटी ब्रांड्स हैं।

These five Indian actresses have their own beauty brands | ब्यूटी ब्रांड्स की मालकिन हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, आप भी चेक करिए लिस्ट

ब्यूटी ब्रांड्स की मालकिन हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, आप भी चेक करिए लिस्ट

हॉलीवुड अभिनेत्रियों के अलावा अब ऐसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं जो खुद के ब्यूटी ब्रांड्स की मालकिन हैं। बता दें कि ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं जो एक्टिंग में अपने करियर के साथ अपना खुद का ब्यूटी बिजनेस भी संभालती हैं। बी-टाउन अभिनेत्रियों की ये लिस्ट लंबी हैं तो आईए जानते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिनके खुद के ब्यूटी ब्रांड्स हैं।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने 2019 में 'के ब्यूटी' नाम से अपना कॉस्मेटिक ब्रांड शुरू किया। अभिनेत्री ने इसे सफल बनाने के लिए अपने ब्रांड के पीछे बहुत मेहनत की थी और अब उनका ब्रांड ऑडियंस के बीच काफी मशहूर हो चुका है। महिलाएं उनके ब्रांड के प्रोडक्ट इसलिए खरीदती हैं क्योंकि इनकी क्वालिटी अच्छी होती है और ये काफी अफोर्डेबल भी होते हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा

हाल ही में दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना ब्यूटी ब्रांड लांच किया है। उन्होंने ब्यूटी इंडस्ट्री में कुछ नया करने का फैसला किया, जो लोगों के बीच ज्यादा मशहूर नहीं था। सोनाक्षी ने कई तरह के प्रेस-ऑन नेल्स पेश किए जिन्हें SoEzi कहा जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस एक ऐसे ब्रांड के लिए काफी प्रचार कर रही है जो किफायती मूल्य पर प्रेस-ऑन नेल्स बेचते हों।

लिसा हेडन

अभिनेत्री लिसा हेडन ने भी 2013 में स्किन केयर ब्यूटी ब्रांड्स की अपनी लाइन शुरू की थी। उन्होंने अपने ब्रांड का नाम NAKED beauty by Lisa Haydon रखा। उनके प्रोडक्ट्स की मुख्य खासियत यह है कि वे हस्तनिर्मित, जैविक और परिरक्षक मुक्त हैं। 

सनी लियॉन 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन ने भी एंटरप्रेन्योरशिप में हाथ आजमाया है। अभिनेत्री ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ मिलकर सनी लियॉन द्वारा स्टारस्ट्रक नाम से अपनी ब्यूटी लाइन शुरू की। इससे पहले 2017 में उन्होंने सिर्फ एक फ्रेगरेंस लाइन पेश करके शुरुआत की थी, लेकिन बाद में 2018 में उन्होंने एक किफायती मेकअप प्रोडक्ट रेंज भी लांच की। उनके ब्यूटी ब्रांड की यूएसपी यह है कि उनके प्रोडक्ट्स क्रूरता मुक्त और शाकाहारी हैं। ये प्रोडक्ट्स भारतीय त्वचा के साथ जाते हैं और ग्राहकों द्वारा पसंद किए जाते हैं।

लारा दत्ता

पूर्व मिस यूनिवर्स और भारतीय अभिनेत्री लारा दत्ता भी ब्यूटी इंडस्ट्री में शामिल हो गई हैं। अभिनेत्री ने 2018 में एरियस नामक त्वचा देखभाल उत्पादों और सुगंधों का अपना ब्यूटी लेबल शुरू किया। एरियास परबेन, क्रूरता और रासायनिक मुक्त स्वस्थ उत्पादों के बारे में है।

Web Title: These five Indian actresses have their own beauty brands

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे