Aus vs SA 2023: 3-0 की राह पर ऑस्ट्रेलिया, एक दिन बाकी और जीत से 14 विकेट दूर!, 475 रन के सामने दक्षिण अफ्रीका का बुरा हाल

Australia vs South Africa, 3rd Test 2023: पेट कमिंस ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए तीन विकेट झटके जबकि हेजलवुड को दो और नाथन लियोन को एक सफलता मिली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2023 03:33 PM2023-01-07T15:33:20+5:302023-01-07T15:34:14+5:30

Australia vs South Africa, 3rd Test 2023 South Africa trail 326 runs AUS 475-4 RSA 149-6 way to 3-0, one day left and 14 wickets away from victory | Aus vs SA 2023: 3-0 की राह पर ऑस्ट्रेलिया, एक दिन बाकी और जीत से 14 विकेट दूर!, 475 रन के सामने दक्षिण अफ्रीका का बुरा हाल

जीत से ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया ये 327 रन पीछे है।ऑस्ट्रेलिया को रविवार को मैच के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका के बाकी बचे चारों विकेट को जल्दी से झटक कर फॉलोऑन करना होगा। जीत से ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

Australia vs South Africa, 3rd Test 2023: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को चार विकेट पर 475 रन पर घोषित करने के बाद बारिश से प्रभावित चौथे दिन का खेल खत्म होने तक शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट चटका कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।

पेट कमिंस ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए तीन विकेट झटके जबकि हेजलवुड को दो और नाथन लियोन को एक सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया ये 327 रन पीछे है।

इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को रविवार को मैच के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका के बाकी बचे चारों विकेट को जल्दी से झटक कर फॉलोऑन करना होगा। और फिर दूसरी पारी के सभी विकेट झटकने होंगे। इस मैच में जीत से ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

शुक्रवार को बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ। शनिवार की सुबह भी बारिश जारी रही जिससे लंच के पहले का सत्र धुल गया। कमिंस को इससे पारी घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उस्मान ख्वाजा के 195 रन पर नाबाद थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करने के लिए पांच सत्र में 20 विकेट चटकाने की चुनौती स्वीकार की।

पारी के नौवें ओवर में ही हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कप्तान डीन एल्गर (13) का शानदार कैच लपक कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी। इसके बाद लियोन ने सारेल एरवी और कमिंस ने हेनरिच क्लासेन को चलता किया जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन हो गया।

तेम्बा बावुमा और खाया जोड़ो ने चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की लेकिन हेजलवुड ने बावुमा को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। जोंडो काइल वेरेन के साथ 45 रन की साझेदारी करने के बाद कमिंस की यॉर्कर पर पगबाधा हुए। उन्होंने 39 रन बनाये। कमिंस ने इसके बाद वेरेन की 19 रन की पारी का अंत कर टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी। स्टंप्स के समय मार्को यानसेन 10 और सिमोन हार्मर छह रन बनाकर खेल रहे थे।

Open in app