Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में उछाल, 16 जनवरी 2023 सोने का भाव

By संदीप दाहिमा | Published: January 16, 2023 04:28 PM2023-01-16T16:28:02+5:302023-01-16T16:30:21+5:30

Next

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 78 रुपये बढ़कर 56,402 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 78 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,402 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इसमें 12,326 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 1,919.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 353 रुपये की तेजी के साथ 69,780 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 353 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

इसमें 20,939 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.44 डॉलर प्रति औंस हो गयी।