'जिम नहीं बेटा...नेट में लंबी बॉलिंग करनी पड़ेगी', गेंदबाजों की चोट पर बोले वसीम अकरम

लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अहम टिप्पणी की है। वसीम अकरम ने कहा है कि खिलाड़ी आजकल रनिंग के बजाय जिम को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। अकरम ने कहा कि इंजरी कम करनी है तो नेट में भी बॉलिंग लंबी करनी पड़ेगी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 3, 2023 09:55 PM2023-05-03T21:55:48+5:302023-05-03T21:57:34+5:30

Wasim Akram has made an important comment about the players getting injured continuously | 'जिम नहीं बेटा...नेट में लंबी बॉलिंग करनी पड़ेगी', गेंदबाजों की चोट पर बोले वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैवसीम अकरम ने बताया खिलाड़ी कैसे निपटें चोट सेकहा- इंजरी कम करनी है तो नेट में भी बॉलिंग लंबी करनी पड़ेगी

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों देशों की टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। लेकिन भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं जिनमें बुमराह और उनादकट जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं। उमेश यादव और शार्दूल ठाकुर भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस एक बड़ी समस्या बनती जा रही है।

अब लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अहम  टिप्पणी की है। वसीम अकरम ने कहा है कि खिलाड़ी आजकल रनिंग के बजाय जिम को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। 

वसीम अकरम ने कहा, "आज कल जो मेडिकल साइंस है, वह अच्छी बात है। उसने बहुत मदद की है, लेकिन तेज गेंदबाजी में कुछ चीजें निश्चित हैं, चाहे वह आज से 100 साल पहले ले लो, चाहे वह अब ले लो, वह वही हैं। जितनी लंबी बॉलिंग करोगे, उतनी ही इंजरी के चांसेस होंगे। इस निपटने के लिए रनिंग जरूरी है। अगर आपको ऑफ डे में रनिंग ही नहीं करनी है तो मुश्किल बढ़ेगी ही।"

अकरम ने आगे  कहा, "देखो मैंने जिम अपने करियर के आखिरी तीन वर्षों में की है। इसके अलावा सिर्फ बॉलिंग की है। पता नहीं कितने 150-200 तो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, आराम से। यहां पर आप किसी को 2 फर्स्ट क्लास मैच खिला दो तो उनसे 6 दिन उठा नहीं जाता। इस कारण उनका शरीर अभ्यस्त नहीं है। मैं इन लोगों से यही रिक्वेस्ट करूंगा कि अगर तेज होना है, इंजरी कम करनी है तो तुम लोगों को बेटा… नेट में भी बॉलिंग लंबी करनी पड़ेगी।"

घरेलू क्रिकेट को कम समय देने की बात करते हुए अकरम ने कहा, "नेट में तीन ओवर गेंदबाजी कर आप कैसे समझ सकते हैं कि आपके बॉलिंग मसल्स स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे? वह नहीं हो सकते। आपको मैच से दो दिन पहले नेट्स में कम से कम एक घंटा बॉलिंग करनी पड़ेगी। अगले दिन यानी मैच से एक दिन पहले बेशक आप एक-दो ओवर ही करो, रिकवर करो, लेकिन आपको इसी फॉर्मेट में गेंदबाजी करनी होगी। मेरी सभी युवा गेंदबाजों को यह सलाह है कि बेटा कोशिश करो कि तुम लोग 4 डे क्रिकेट पर भी ध्यान दो। टी20 तो है ही साथ में। आईपीएल चलता रहेगा, लेकिन वह क्रिकेट जब खेलोगे, तो तुम्हारी पेस बढ़ेगी, क्योंकि लंबे स्पेल करोगे तो तुम्हारी बॉडी स्ट्रॉन्ग होगी।"

Open in app