Asia Cup 2023: नेपाल की क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, यूएई को हराकर एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई

नेपाल ने इस बार होने वाले एशिया कप-2023 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। एशिया कप में इस बार छह टीमें हिस्सा लेंगी। नेपाल ने यूएई को हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया।

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2023 12:20 PM2023-05-02T12:20:24+5:302023-05-02T12:32:33+5:30

Nepal qualify for Asia Cup 2023 after beating UAE | Asia Cup 2023: नेपाल की क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, यूएई को हराकर एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई

नेपाल ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext

काठमांडू: नेपाल की क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेपाल की टीम ने मंगलवार को  काठमांडू के टीयू क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराया। गुलशन कुमार झा की 84 गेंदों में 67 रनों की पारी ने नेपाल की जीत में अहम भूमिका निभाई।

नेपाल की सात विकेट की इस जीत के साथ टीम इस साल के आखिर में होने वाले एशिया कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। नेपाल के कप्तान रोहित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में केवल 117 रन बनाकर ढेर हो गई।

यूएई की ओर से आसिफ खान (46) के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल सका। नेपाल की टीम ने 118 रनों का लक्ष्य 30.2 ओवर में हासिल किया। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेलेगी।

भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में होगा नेपाल

नेपाल को एशियाई दिग्गज टीमों भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल किया जाएगा। एशिया कप में अब नेपाल, भारत और पाकिस्तान के अलावा मौजूदा चैम्पियन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी।

हालांकि, एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इस बार मेजबानी पाकिस्तान को करनी है हालांकि बीसीसीआई की ओर से टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के बयान के बाद विवाद मचा हुआ है। इसे किसी अन्य न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने को लेकर अभी बातचीत जारी है।

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक हाइब्रिड आयोजन स्थल के मॉडल का सुझाव दिया था। इसमें कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूट्रल स्थान पर खेले जाएं। सेठी ने कहा, 'हमने इस हाइब्रिड मॉडल को लेकर फैसला किया है कि पाकिस्तान अपने एशिया कप के मैच अपने घर में और भारत अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगा और यही एशियाई क्रिकेट परिषद के लिए हमारा प्रस्ताव है।'

गौरतलब है कि एशिया कप में छह टीमें इस बार खेलेंगी। यह टूर्नामेंट दो से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। हालांकि आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के कारण मैचों के सटीक कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है।

Open in app