FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को 36 साल बाद खिताब, जानें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोलकीपर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार किसे मिला

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 19, 2022 02:53 PM2022-12-19T14:53:34+5:302022-12-19T14:56:22+5:30

Next

आखिरकार लियोनेल मेसी का विश्व कप जीतने का अधूरा सपना पूरा हुआ। एक ऐसा सपना जो उनके साथ पूरी दुनिया ने देखा और उसके पूरे होने की दुआ की। केरल से लेकर कश्मीर तक भारत भर में और दुनिया के हर कोने में इस फाइनल ने पूरी दुनिया को मेस्सी के रंग में रंग दिया।

अर्जेंटीना को 36 साल बाद विश्व कप दिलाकर अपना अधूरा सपना पूरा करने वाले लियोनेल मेसी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता।

सर्वाधिक गोल करने वाले फ्रांस के काइलियान एमबापे को गोल्डन बूट मिला। फ्रांस के 23 बरस के एमबापे ने फाइनल में हैट्रिक समेत आठ गोल किये जिससे वह गोल्डन बूट के हकदार बने।

पहले मैच में सउदी अरब के हाथों मिली हार के बाद से शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल तक पहुंचाने वाले और फाइनल में दो गोल करने वाले मेसी गोल्डन बॉल के हकदार बने।

फाइनल मैच की सुबह पूरी दुनिया की जुबां पर एक ही सवाल था कि मेसी का सपना पूरा होगा या नहीं। अपेक्षाओं के भारी दबाव के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने वाले मेसी विश्व कप के हर ग्रुप मैच और नॉकआउट मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। इसके साथ ही वह सर्वाधिक 26 विश्व कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।

फाइनल में दो पेनल्टी बचाने वाले अर्जेंटीना के एमिलियानो मार्तिनेज को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का गोल्डन ग्लव्स पुरस्कार मिला।

एंजो फर्नांडिज को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। (Pics: FIFA World Cup's Twitter Handle)