पीएम नरेंद्र मोदी ने की ऑस्कर विजेता 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' टीम से मुलाकात, डॉक्यूमेंट्री की सराहना कही यह बात

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: March 30, 2023 06:11 PM2023-03-30T18:11:13+5:302023-03-30T18:21:15+5:30

Next

कार्तिकी गोंसाल्वेस के निर्देशन में बनी डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर जीतने के बाद हर तरफ इस डॉक्यूमेंट्री की चर्चा हो रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 मार्च) को डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम से मुलाकात की और 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स जीतने की बधाई दी। (फोटो: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्विस के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमे प्रधानमंत्री ऑस्कर की ट्राफी को हाथ में पकडे हुए दिखाई दे रहे हैं। (फोटो: Twitter)

नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा की, "'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया और प्रशंसा भी की। आज, मुझे इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।" (फोटो: इंस्टाग्राम)

कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' में हाथी के बच्चों और इंसान के बीच प्यार और अटूट संबंध को दिखाया गया है। (फोटो: इंस्टाग्राम)

बात दे की, कुछ दिन पहले ही तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर जीता हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)