अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 41 नये मामले, मिजोरम में 243 लोग संक्रमित

By संदीप दाहिमा | Published: August 9, 2022 03:58 PM2022-08-09T15:58:41+5:302022-08-09T16:02:04+5:30

Next

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 41 नये मामले दर्ज किये गये, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 66,246 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 296 पर स्थिर है और पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी के कारण किसी अन्य कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई।

अधिकारी ने कहा कि नये मामलों में से नामसाई में नौ, लेपरदा में छह, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में पांच, ऊपरी सियांग में चार और पश्चिम कामेंग जिले में तीन मामले दर्ज किए गये। अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 295 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 65,655 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिसमें मंगलवार को ठीक हुए 68 लोग शामिल हैं। डॉ.जाम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 12,85,689 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें सोमवार को जांच किये गये 323 नमूने शामिल हैं।

मिजोरम में 243 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,34,387 हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक दिन पहले संक्रमण के 179 मामले आए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को सैतुअल जिले के 79 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 712 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में आइजोल जिले में सबसे अधिक 75 मामले सामने आए। इसके बाद लुंगलेइ में 51 और चम्फई में 28 मामले आए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 1,214 मरीज उपचाराधीन हैं।

मिजोरम में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक 19.59 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की 16,77,262 खुराक दी जा चुकी है।