Ranji Trophy 2023: जीतने के लिए चाहिए था 73, इस खिलाड़ी ने गुजरात को 54 पर किया आउट, प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव

Ranji Trophy 2023: विदर्भ ने भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास के सबसे कम स्कोर का बचाव किया है। इससे पहले बिहार ने दिल्ली को 1948-49 में मात्र 78 रन का लक्ष्य देने के बाद जीत दर्ज की थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2023 04:23 PM2023-01-19T16:23:27+5:302023-01-19T16:24:24+5:30

Ranji Trophy 2023 Vidarbha vs Gujarat VID 74 GUJ 54 PLAYER OF THE MATCH Aditya Sarwate 11 wick Defense lowest score history first-class cricket in India | Ranji Trophy 2023: जीतने के लिए चाहिए था 73, इस खिलाड़ी ने गुजरात को 54 पर किया आउट, प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव

सरवटे ने 15 . 3 ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लिये।

googleNewsNext
Highlightsनौ फरवरी से भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है।मैच में पहले दिन 15 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। सरवटे ने 15 . 3 ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लिये।

Ranji Trophy 2023: बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे के 11 विकेट की मदद से विदर्भ ने 73 रन के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच के तीसरे दिन 54 रन पर समेटकर 18 रन से जीत दर्ज की।

विदर्भ ने भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास के सबसे कम स्कोर का बचाव किया है। इससे पहले बिहार ने दिल्ली को 1948 . 49 में मात्र 78 रन का लक्ष्य देने के बाद जीत दर्ज की थी। इसी मैदान पर नौ फरवरी से भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है।

मैच में पहले दिन 15 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। रणजी मैच बगल की पिच पर खेला गया जिस पर टेस्ट नहीं खेला जाना है। गुजरात ने एक विकेट पर छह रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 31 ओवर में 54 रन पर आउट हो गई । सरवटे ने 15 . 3 ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लिये।

पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिये थे । बायें हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने तीन विकेट चटकाये । गुजरात के लिये सिर्फ तीसरे नंबर के बल्लेबाज सिद्धार्थ देसाई ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिन्होंने 18 रन बनाये । विदर्भ ने पहली पारी में 74 रन बनाये थे जबकि गुजरात ने 256 रन बनाकर 182 रन की बढत हासिल की थी। विदर्भ ने दूसरी पारी में 254 रन बनाकर गुजरात को 73 रन का लक्ष्य दिया था।

 

 

Open in app