"माही भाई आपके लिए तो कुछ भी..", रवींद्र जडेजा ने ऐतिहासिक जीत के बाद एमएस धोनी के लिए कही ये बात

ऐतिहासिक जीत के बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना और कप्तान धोनी के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए फोटो साझा किया।

By रुस्तम राणा | Published: May 30, 2023 03:40 PM2023-05-30T15:40:29+5:302023-05-30T16:11:11+5:30

Mahi Bhai, aapke liye kuch bhi: Ravindra Jadeja tells MS Dhoni after historic win | "माही भाई आपके लिए तो कुछ भी..", रवींद्र जडेजा ने ऐतिहासिक जीत के बाद एमएस धोनी के लिए कही ये बात

"माही भाई आपके लिए तो कुछ भी..", रवींद्र जडेजा ने ऐतिहासिक जीत के बाद एमएस धोनी के लिए कही ये बात

googleNewsNext
Highlightsजडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन का खिताब दिलायासीएसके के बायें हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने 6 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खेलीइंस्टाग्राम एक पोस्ट में लिखा, हमने जो किया, वह केवल और केवल एमएस धोनी के लिए

IPL 2023 Final: रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन का खिताब दिलाया। अहमदाबाद में सोमवार-मंगलवार की रात्रि में खेले गए फाइनल मुकाबले में माही की चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवर में 171 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खेली। 

आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। शुरूआत की 4 गेंदों में सीएसके के बल्लेबाजों ने महज 3 रन लिए। ऐसे में आखिरी दो गेंदों में अब 10 रन की दरकार थी। क्रीज पर रवींद्र जडेजा थे और गेंदबाजी जीटी के अनुभवी मोहित शर्मा करा रहे थे। पांचवीं गेंद में जडेजा ने पहले 6 छक्का मारा और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

ऐतिहासिक जीत के बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें उन्होंने कप्तान धोनी के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए फोटो को साझा किया और कैप्शन में लिखा, "हमने जो किया, वह केवल और केवल एमएस धोनी के लिए किया, माही भाई आपके लिए तो कुछ भी.."   

x="0 0 60 60" version="1.1" xmlns="https://www.w3.org/2000/svg" rel="nofollow" xmlns:xlink="https://www.w3.org/1999/xlink" rel="nofollow">

View this post on Instagram

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)

इससे पहले जब जड्डू ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई तो सीएसके के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरी टीम जीत का जश्न मनाने के लिए जडेजा की तरफ दौड़ गई। खुद कप्तान धोनी ने जडेजा को अपनी बाहों में भरकर उठा लिया। इस वक्त वह भावुक भी होते दिखाई दिए। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है। 

Open in app