GST Collection: खुशखबरी, मोदी सरकार की कमाई में इजाफा, 1.30 लाख करोड़ रुपये, जानिए आंकड़े

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 1, 2021 05:58 PM2021-11-01T17:58:55+5:302021-11-01T18:02:08+5:30

Next

माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है और त्योहारी सत्र की तेजी को दर्शाता है।

जीएसटी के एक जुलाई, 2017 से लागू होने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा मासिक संग्रह है। सितंबर, 2021 में जीएसटी संग्रह 1.17 लाख करोड़ रुपये था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने जीएसटी संग्रह अक्टूबर, 2020 की तुलना में 24 प्रतिशत और 2019 की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक था।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अक्टूबर, 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,30,127 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 23,861 करोड़ रुपये, राज्य (जीएसटी) 30,421 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 67,361 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 32,998 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,484 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 699 करोड़ रुपये सहित) है।’’

जीएसटी संग्रह के आंकड़े आर्थिक सुधार के रुझानों से मेल खाते हैं और यह महामारी की दूसरी लहर के बाद से हर महीने निकाले जाने वाले वाले ई-वे बिलों के रुझानों से भी स्पष्ट है। मंत्रालय ने कहा कि यदि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में बाधा से वाहन तथा अन्य उत्पादों की बिक्री प्रभावित नहीं होती, तो राजस्व संग्रह और भी अधिक होता।

अक्टूबर के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 39 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक रहा। बयान में आगे कहा गया है कि राज्य और केंद्रीय कर प्रशासन के प्रयासों के चलते भी राजस्व में बढ़ोतरी हुई।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में सीजीएसटी से 27,310 करोड़ रुपये और आईजीएसटी से 22,394 करोड़ रुपये का निपटान किया है, और नियमित निपटान के बाद अक्टूबर 2021 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 51,171 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 52,815 करोड़ रुपये है।