IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार बना चैम्पियन, फाइनल में KKR को 27 रनों से दी मात

IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में 27 रनों से हराया। चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेली।

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2021 11:36 PM2021-10-15T23:36:57+5:302021-10-16T00:01:15+5:30

IPL 2021 final: chennai superkings beat kkr by 27 runs to win fourth title match details | IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार बना चैम्पियन, फाइनल में KKR को 27 रनों से दी मात

आईपीएल-2021: केकेआर को हराकर सीएसके चैम्पियन (फोटो- ट्विटर, सीएसके)

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार जीता आईपीएल का खिताब।केकेआर के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य था पर टीम केवल 165 रन बना सकी। चेन्नई की ओऱ से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके।

दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर आईपीएल-2021 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल में केकेआर के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 165 रन बना सकी। सीएसके का ये चौथा आईपीएल खिताब है। वहीं केकेआर का 2012 के बाद पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया।

अच्छी शुरुआत के बावजूद केकेआर की हार

केकेआर की शुरुआत हालांकि अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शुभमिल गिल और वेंकटेशन अय्यर ने 91 रनों की साझेदारी की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। गिल ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं अय्यर ने 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। गिल ने अपनी पारी में 6 चौके जबकि अय्यर ने 5 चौके और तीन छक्के जड़े।

शार्दुल ठाकुर के एक ओवर में दो विकेट से बदला मैच

10वें ओवर तक केकेआर का कोई विकेट नहीं गिरा था और टीम चुनौती देती नजर आ रही थी। इसी बीच 11वें ओवर की चौथी गेंद में में शार्दुल ने पहले अय्यर को रवींद्र जडेजा के हाथों कैस कराया। इसके बाद आखिरी गेंद पर नितीश राणा का भी विकेट लेकर केकेआर के खेमे में सनसनी फैला दी।

इसके बाद फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। शुभमन गिल 14वें ओवर में पवेलियन लौटे। सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके। जोश हेजलवुड और रवींद्र जडेजा को भी दो-दो सफलताएं मिली। दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

सीएसके के लिए फाफ डु प्लेसिस ने खेली शानदार पारी

इससे पहले फाफ डु प्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से सीएस ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के खिलाफ तीन विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

डुप्लेसिस ने 59 गेंदों पर 86 रन बनाए और पारी की अंतिम गेंद पर आउट होकर डग आउट में लौटे। डुप्लेसिस की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। 

दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी बल्लेबाज ने इस बीच रुतुराज गायकवाड़ (27 गेंदों पर 32 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 61 और रोबिन उथप्पा (15 गेंदों पर 31 रन, तीन छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 63 रन और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 37, दो चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 की उपयोगी साझेदारियां की। 

पावरप्ले में चेन्नई की धमाकेदार बल्लेबाजी

गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने पावरप्ले के छह ओवरों में चेन्नई का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने रन प्रवाह पर कुछ अंकुश लगाया। नारायण ने अपने दूसरे ओवर में गायकवाड़ को लांग ऑफ पर कैच करा दिया। 

इसके बाद डुप्लेसिस और उथप्पा ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों ने शाकिब पर छक्के जड़े। फर्गुसन दूसरे स्पैल के लिये आये तो डुप्लेसिस ने उन पर दो चौके लगाने के बाद लांग ऑफ पर छक्का जड़कर 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। चेन्नई 11वें ओवर में तिहाई अंक में पहुंच गया था। 

(भाषा इनपुट)

Open in app