India vs New Zealand: न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी, जानिए कौन होगा कप्तान

India vs New Zealand: दूसरा और तीसरा टी20 मैच रांची और कोलकाता में खेला जाएगा।  भारत दौरे की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए नॉन-स्टॉप क्रिकेट रहा है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 16, 2021 01:25 PM2021-11-16T13:25:36+5:302021-11-16T13:39:25+5:30

India vs New Zealand Kane Williamson a big miss but workload management in focus, says Tim Southee | India vs New Zealand: न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी, जानिए कौन होगा कप्तान

टी-20 टीम के 10 सदस्यों ने संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में प्रतिस्पर्धा किया था, जबकि ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम जैसे अन्य खिलाड़ी ‘ द हंड्रेड’ का हिस्सा थे।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी टीम ‘कठिन और चुनौतीपूर्ण’ स्पर्धा के लिए तैयार है।तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन वापसी के लिए तैयार है।टी20 खिलाड़ियों को शाम में अभ्यास कराना होगा।

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कल से जयपुर में शुरू हो रहा है। इस बीच न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन सीरीज में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउथी कमान सभालेंगे। 

विलियमसन ने मंगलवार को टी20 सीरीज के दौरान आराम करने और इस महीने के अंत में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 17 नवंबर को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ शुरू होगा। दूसरा और तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 19 और 21 नवंबर को खेला जायेगा।

साउथी ने कहा कि केन विलियमसन की कमी को दूर नहीं कर सकते है। वह एक गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है। इसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज के मैच कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से पहुंच गई। बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को पृथकवास में नहीं रहना होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह अपना पूरा ध्यान 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर लगाना चाहते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि तेज गेंदबाज टिम साउदी सीमित ओवरों की श्रृंखला में टीम की अगुवाई करेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को यहां खेला जायेगा। राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी। कल से टीम अभ्यास करेगी।’’

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में कहा ,‘‘ पहली बार टी20 विश्व कप के तुरंत बाद दूसरी सीरीज खेल रहे हैं । यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसका सामना करना होगा।’’ टेस्ट टीम के नौ सदस्य यहां पिछले सप्ताह ही पहुंच गए जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे।

बुधवार की शाम को टी20 श्रृंखला के पहले मैच तथा उसके बाद शुक्रवार और रविवार की रात को होने वाले मैचों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि विलियमसन टेस्ट विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे जो कि जयपुर में ही अभ्यास कर रहे हैं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टिम साउदी बुधवार को पहले टी20 मैच में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर दोनों श्रृंखलाओं के लिये उपलब्ध रहेंगे। ’’ दायें पांव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन की प्रगति अच्छी है और उनके टी20 श्रृंखला के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है। तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जयपुर (17 नवंबर), रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में खेले जाएंगे।

Open in app