VIDEO: नीरज चोपड़ा ने शक्ति मोहन को किया प्रोपोज, कहा- मेरे जीवन के लिए अहम चीज जैवलिन है लेकिन...

By अनिल शर्मा | Published: September 28, 2021 08:29 AM2021-09-28T08:29:13+5:302021-09-28T09:07:28+5:30

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शक्ति को प्रोपोज करने के लिए मंच पर पहुंचते हैं। वह कहते हैं राघव भाई बहुत अच्छा लड़का है..। इसपर शक्ति मोहन टोकते हुए कहती हैं, ऐसे थोड़ी न होता है। हाथ पकड़ते हैं।

neeraj cChopra proposed to shakti mohan said Javelin is the most important thing in my life video viral | VIDEO: नीरज चोपड़ा ने शक्ति मोहन को किया प्रोपोज, कहा- मेरे जीवन के लिए अहम चीज जैवलिन है लेकिन...

VIDEO: नीरज चोपड़ा ने शक्ति मोहन को किया प्रोपोज, कहा- मेरे जीवन के लिए अहम चीज जैवलिन है लेकिन...

Highlightsडांस प्लस 6 के आगामी एपिसोड में नीरज चोपड़ा बतौर मेहमान शिरकत करने वाले हैंशो में वह कप्तान शक्ति मोहन को प्रोपोज करते नजर आएंगे

डांस + 6 की एक नई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें जैवलिन के महारथी नीरज चोपड़ा डांसर शक्ति मोहन को प्रोपोज करते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में नीरज चोपड़ा के प्रोपोज करने का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस दौरान नीरज चोपड़ा शक्ति से साफ-साफ कहते हैं कि उनका पहला प्यार यानी उनकी जिंदगी में सबसे जरूरी चीज जैवलिन ही है। इसके बाद ही कोई चीज उनके लिए मायने रखती है।

गौरतलब है कि डांस प्लस 6 के आगामी एपिसोड में नीरज चोपड़ा बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं। शो पर नीरज चोपड़ा के लिए कंटेस्टेंट विशेष डांस प्रस्तुति देते हैं। शो के होस्ट राघव नीरज चोपड़ा से कहते हैं कि देशभर की लड़कियां आपसे कुंडली मैच कराना चाहती हैं। शो में कप्ता के तौर पर नजर आने वालीं शक्ति मोहन भी कहती हैं मैं राघव से तंग आ चुकी हों। इसकी ऐसी ही हरकतों से कोई भी लड़की पटती नहीं। तुम मुझे प्रोपोज करके दिखाओ।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शक्ति को प्रोपोज करने के लिए मंच पर पहुंचते हैं। वह कहते हैं राघव भाई बहुत अच्छा लड़का है। इसपर शक्ति मोहन टोकते हुए कहती हैं, ऐसे थोड़ी न होता है। हाथ पकड़ते हैं। जिसपर मेंटर सलमान कहते हैं- जैवलिन समझकर ही हाथ पकड़ लो। इसपर नीरज कहते हैं फिर तो फेंकने वाला हो जाएगा। नीरज शक्ति से कहते हैं- मेरे जीवन में तो सबसे जरूरी जैवलिन है। ना मुझे इतना अच्छा खाना बनाना है और ना मैं आपको टाइम दे सकते हैं।

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर नजर आए थे। जल्द ही वह कई विज्ञापनों में भी नजर आने वाले हैं।

 

Web Title: neeraj cChopra proposed to shakti mohan said Javelin is the most important thing in my life video viral

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे