क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर हमला करने वाली आरोपी सपना गिल की मुश्किले बढ़ी, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दरअसल, ये घटना उस समय की है जब हाल ही में इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे। उसी वक्त अज्ञात लोग वहां आए औस क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने की जिद्द करने लगे। शॉ को दो लोगों ने सेल्फी लेने के बाध्य किया, लेकिन किसी तरह से वह वहां से चले गए।

By अंजली चौहान | Published: February 20, 2023 05:13 PM2023-02-20T17:13:46+5:302023-02-20T17:13:53+5:30

Sapna Gill accused of attacking cricketer Prithvi Shaw court sent her to judicial custody for 14 days | क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर हमला करने वाली आरोपी सपना गिल की मुश्किले बढ़ी, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

फाइल फोटो

googleNewsNext

मुंबई: भारतीय क्रिकेटरपृथ्वी शॉ पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल द्वारा हमला करने के आरोप में कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। कथित रूप से हमला करने के आरोप में सपना गिल और 3 अन्य लोगों को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने करीब 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ओशिवारा पुलिस द्वारा सपना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल के साथ सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में आशीष ने कहा कि लोगों के समूह ने उनकी कार पर बेसबॉल के बल्ले से हमला किया और फिर कार का पीछा किया। इसके अलावा 50, 000 रुपये की राशि देने पर झूठे मामले की धमकी दी थी। 

हालांकि, इन आरोपों पर सपना गिल ने अपनी बात रखते हुए आरोपों से खंडन किया। सपना गिल का कहना है कि पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों ने उन्हें मारने की कोशिश की और शहर में शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। 

दोस्तों के साथ डिनर पर गए थे पृथ्वी शॉ

दरअसल, ये घटना उस समय की है जब हाल ही में इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे। उसी वक्त अज्ञात लोग वहां आए औस क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने की जिद्द करने लगे। शॉ को दो लोगों ने सेल्फी लेने के बाध्य किया, लेकिन किसी तरह से वह वहां से चले गए।

हालांकि, इसके बाद वह समूह वापस आया और अन्य लोगों ने अब सेल्फी लेने के लिए शॉ के साथ जबरदस्ती की। शॉ ने इस बार साफ इनकार कर दिया और ये कहते हुए मना किया कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए आए हैं। ऐसे में वह किसी तरह से अपने दोस्तों को परेशान नहीं करना चाहते। ऐसे में जब वह भीड़ नहीं मानी तो शॉ के दोस्तों ने होटल के मैनेजर को इसकी जानकारी दी और उसने शिकायत की। 

इसके बाद मैनेजर ने आरोपियों को होटल से जाने को कहा। इस घटना से गुस्साएं लोग होटल से खाना खाकर बाहर आ रहे शॉ और उनके दोस्तों के सामने बेसबॉल बैट लेकर खड़े थे। पृथ्वी के दोस्त की कार बीएमडब्ल्यू में तोड़फोड़ की गई। आरोपियों ने बेसबॉल के बल्ले से कार को क्षति पहुंचाई है। बता दें कि इस समय पृथ्वी शॉ इस समय ब्रेक पर हैं और टीम के साथ मैच नहीं खेल रहे हैं।  

Open in app