टी20 टीम से हटाए जा सकते हैं विराट कोहली, कपिल देव ने बताया इसका कारण

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट मैचों के दौरान बैठाया जा सकता है तो विराट कोहली को टी20 से बाहर क्यों नहीं रखा जा सकता। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पिछले तीन वर्षों से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है, लेकिन इस साल उनके समग्र रूप में खतरनाक गिरावट देखी गई है।

By मनाली रस्तोगी | Published: July 9, 2022 07:50 AM2022-07-09T07:50:02+5:302022-07-09T07:52:08+5:30

Kapil Dev explains why Virat Kohli could lose his spot in India's T20I squad | टी20 टीम से हटाए जा सकते हैं विराट कोहली, कपिल देव ने बताया इसका कारण

टी20 टीम से हटाए जा सकते हैं विराट कोहली, कपिल देव ने बताया इसका कारण

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने आईपीएल में इस सीजन की 16 पारियों में 115.98 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 341 रन बनाए।उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 11 और 20 के स्कोर बनाए।कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद से सिर्फ दो टी20 खेले हैं।

नई दिल्ली:विराट कोहली को किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम से बाहर करना भले ही करीब एक साल पहले तक अकल्पनीय रहा हो, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो कम से कम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक संभावना की तरह दिख रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पिछले तीन वर्षों से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है, लेकिन इस साल उनके समग्र रूप में खतरनाक गिरावट देखी गई है।

कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सीजन की 16 पारियों में 115.98 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 341 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 11 और 20 के स्कोर बनाए। इसके अलावा कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद से सिर्फ दो टी20 खेले हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट मैचों के दौरान बैठाया जा सकता है तो कोहली को टी20 से बाहर क्यों नहीं रखा जा सकता।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, "जी हां, अब हालात ऐसे हैं कि आप कोहली को टी20 प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को मजबूर हो सकते हैं। अगर दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो (एक बार की बात है) दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है। विराट उस स्तर पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं जो हमने उन्हें वर्षों से करते देखा है।"

कपिल देव ने आगे कहा, "उन्होंने अपने प्रदर्शन के कारण नाम कमाया है लेकिन अगर वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम से बाहर नहीं रख सकते। मैं सकारात्मक अर्थों में टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा चाहता हूं कि ये युवा खिलाड़ी विराट से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें।" 

कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें वेस्टइंडीज में भारत की आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उन्हें गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टी20 के लिए भी आराम दिया गया था, जिसे उन्होंने 50 रन से जीता था। कपिल देव को लगता है कि अगर विराट कोहली को वेस्टइंडीज टी20 के लिए "आराम" दिया जाता है, तो इसे "ड्रॉप" माना जाएगा। 

उन्होंने ये भी कहा, "आप इसे आराम कह सकते हैं और कोई और इसे गिरा हुआ कहेगा। हर व्यक्ति का अपना नजरिया होगा। जाहिर है अगर चयनकर्ता उन्हें (कोहली) नहीं चुनते हैं, तो ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कोई बड़ा खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहा है। आप केवल प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं जा सकते बल्कि आपको वर्तमान स्वरूप की तलाश करनी होगी। आप एक स्थापित खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको लगातार पांच गेम में असफल होने पर भी मौके दिए जाएंगे।"

Open in app