IND vs NZ: अक्षर पटेल का 'पंच', न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज शतक से चूके, सब्सिट्यूट विकेटकीपर ने रचा इतिहास, भारत 80 रन आगे

IND vs NZ:भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलाई थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2021 03:08 PM2021-11-27T15:08:16+5:302021-11-27T15:16:54+5:30

IND vs NZ Axar Patel five wickets Tom Latham out 95 Will Young out 89  st (sub)Srikar Bhara india ahead 80 runs | IND vs NZ: अक्षर पटेल का 'पंच', न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज शतक से चूके, सब्सिट्यूट विकेटकीपर ने रचा इतिहास, भारत 80 रन आगे

भरत आज साहा की जगह कीपिंग करने उतरे थे और लाथम को स्टंप किया।

googleNewsNext
Highlightsरविंद्र जडेजा ने नये बल्लेबाज रचिन रविंद्र (13) को आउट किया।न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 241 रन हो गया जो एक विकेट पर 197 रन था।भारत का लक्ष्य अब 50 से 60 रन की बढ़त लेना होगा।

IND vs NZ: बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कमाल कर प्रदर्शन किया। पटेल ने अभी तक 30 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट झटके। न्यूजीलैंड टीम को झकझोर दिया। लंच के बाद 5 विकेट जल्दी लेकर न्यूजीलैंड के मध्यक्रम की नींव हिला दी और भारत ने शानदार वापसी करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड के 8 विकेट 271 रन पर गिरा दिए।

भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलाई थी। अक्षर ने 24 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने 13 रन के भीतर रोस टैलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा।

रविंद्र जडेजा ने नये बल्लेबाज रचिन रविंद्र (13) को आउट किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 241 रन हो गया जो एक विकेट पर 197 रन था। दूसरा सत्र भारत के नाम रहा जब भारतीय गेंदबाजों ने 52 रन के भीतर चार विकेट निकाले। भारत का लक्ष्य अब 50 से 60 रन की बढ़त लेना होगा।

टॉम ब्लंडेल 73 गेंद में दस रन बनाकर खेल रहे हैं । इससे पहले उमेश ने दूसरी नयी गेंद से कामयाबी हासिल की और आफ स्टम्प पर जाती उनकी गेंद पर विलियमसन चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए। 1965/65 के बाद यह पहला मौका है जब एक सब्सिट्यूट विकेटकीपर ने स्टंपिंग की है। भरत आज साहा की जगह कीपिंग करने उतरे थे और लाथम को स्टंप किया।

उन्होंने 64 गेंदें खेलकर 18 रन बनाये । न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 68 रन जोड़े । सलामी बल्लेबाज विल यंग पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 218 गेंद में 89 रन बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए । विलियमसन क्रीज पर आने के बाद से सहज नहीं दिखे । उन्होंने हालांकि रविंद्र जडेजा को दो चौके लगाकर दबाव कम करने का प्रयास किया । अश्विन ने यंग को स्थानापन्न विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों लपकवाया । यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े । यंग ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये ।

वहीं लाथम ने फ्रंटफुट पर शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और ढीली गेंदों को नसीहत भी दी । दूसरे सत्र में अक्षर ने शानदार गेंदबाजी की और बेहद खूबसूरत गेंद पर टेलर को आगे बढकर खेलने को मजबूर किया जिनका कैच विकेट के पीछे श्रीकर भरत ने लपका । निकोल्स स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए ।

वहीं लाथम को भी आगे बढकर खेलने का खामियाता भुगतना पड़ा और भरत ने स्टम्पिंग करने में चूक नहीं की । पहले सत्र के दौरान अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस भी हुई । इससे पहले अश्विन जब विलियमसन को गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके फॉलोथ्रू को लेकर मेनन ने ऐतराज जताया । अश्विन फॉलोथ्रू में ‘डेंजर एरिया’ में जा रहे थे और अंपायर ने उन्हें कई बार टोका। अंपायर का कहना था कि वह सामने आयेंगे तो उन्हें फैसले लेने में दिक्कत होगी क्योंकि कुछ नजर नहीं आयेगा । अश्विन और कप्तान अजिंक्य रहाणे से बात करने के बाद मामला सुलझ गया।

Open in app