'हलाल मीट' पर BCCI हुई ट्रोल, मांसाहार में क्या खिलाड़ियों को केवल ये खाने की है इजाजत? जानें पूरा मामला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट से पहले एक अलग विवाद शुरू हो गया है। ट्विटर पर मंगलवार सुबह से BCCI_Promotes_Halal ट्रेंड कर रहा है।

By विनीत कुमार | Published: November 23, 2021 12:54 PM2021-11-23T12:54:47+5:302021-11-23T13:12:48+5:30

India vs NZ Kanpur test BCCI trolled over 'Halal meat' in diet chart for players | 'हलाल मीट' पर BCCI हुई ट्रोल, मांसाहार में क्या खिलाड़ियों को केवल ये खाने की है इजाजत? जानें पूरा मामला

'हलाल मीट' पर बीसीसीआई हुई ट्रोल (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsभारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से पहले डाइट चार्ट पर बीसीसीआई हुई ट्रोल।मांसहार खाने वाले खिलाड़ियों को खाने में केवल हलाल मीट देने की बात पर विवाद।कानपुर में 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।

कानपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 की जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज पर हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े में तीन दिसंबर से खेला जाना है। इन सबके बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खाने के मेन्यू को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया।

दरअसल, कानपुर में खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई की ओर से तैयार डाइट चार्ट को लेकर ये पूरा विवाद है। आरोप लग रहे हैं कि बीसीसीआई 'हलाल मीट' को प्रोमोट कर रही है। ऐसे में सोशल मीडिया मंगलवार सुबह ट्विटर पर बीसीसीआई प्रमोट्स हलाल (#BCCI_Promotes_Halal) ट्रेंड करने लगा। कई फैंस ने हलाल मीट को तवज्जो दिए जाने पर नाराजगी जताई।

खिलाड़ियों के लिए तैयार डाइट चाट पर विवाद

न्यूज चैनल 'आज तक' की वेबसाइट के मुताबिक कोरोना के चलते कानपुर में खिलाड़िययों को बायो-बबल में रहना होगा। खिलाड़ी होटल लैंडमार्क टावर में रूके हैं। ऐसे में होटल प्रबंधन ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए भोजन का मेन्यू जारी किया है। इस मेन्य में ब्रेकफास्ट सहित लंच, स्नैक्स और डिनर सहित पांच बार के मेन्यू का जिक्र है।

इस मेन्यू में पोर्क और बीफ को बाहर रखा गया है। वहीं, मांसाहारी व्यंजन में केवल हलाल मीट परोसा जाएगा। इसे ही लेकर सोशल मीडिया पर विवाद मचा है। ट्वीट कर कई यूजर्स हलाल मीट को जरूरी बनाए जाने पर नाराजगी जता चुके हैं।

कई यूजर्स का कहना है कि हलाल मीट मुस्लिमों के लिए जरूरी है। क्रिकेट में अन्य धर्म के खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में ये फैसला सही नहीं है।

फिलहाल बीसीसीआई की ओर से इस पूरे विवाद को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर डाइट प्लान जारी किया है या नहीं, इसे भी लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। यूजर्स लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट का हवाल देकर बीसीसीआई पर निशाना साध रहे हैं।

बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। विराट को पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। वह दूसरे टेस्ट में टीम के साथ नजर आएंगे।

Open in app