खान सर को पटना पुलिस ने दिया अल्टीमेटम, थाने आकर नोटिस लें, नहीं तो घर पहुंचेगी पुलिस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 31, 2022 03:04 PM2022-01-31T15:04:08+5:302022-01-31T15:11:40+5:30

'खान सर' के नाम से यूट्यूब पर परीक्षा की तैयारी करवाने वाले खान सर के देश और दुनिया में लाखों फॉलोअर्स हैं।

Patna Police gave an ultimatum to Khan sir, come to the police station and take notice, the police will not reach home | खान सर को पटना पुलिस ने दिया अल्टीमेटम, थाने आकर नोटिस लें, नहीं तो घर पहुंचेगी पुलिस

खान सर को पटना पुलिस ने दिया अल्टीमेटम, थाने आकर नोटिस लें, नहीं तो घर पहुंचेगी पुलिस

Highlightsखान सर का कहना है कि उन्होंने आक्रोशित छात्रों को केवल डिजिटल आंदोलन तक सीमित रखा थाखान सर कहते हैं अगर आरआरबी बच्चों की बात सुन लेता तो शायद आंदोलन हिंसक नहीं होतापटना पुलिस हिंसक आंदोलन में खान समेत कुल 6 कोचिंग संचालकों की भूमिका को संदिग्ध मान रही है

पटना: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी ऑनलाइन कोचिंग चलाने वाले मशहूर खान सर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा मामले में हिंसक छात्रों को भड़काने के आरोप का सामना कर रहे खान सर सहित कुल 6 कोचिंग संचालकों को पटना पुलिस ने चेतावनी जारी की है।

पुलिस ने कहा है कि अगर खान सर समेत सभी आरोपी थाने में आकर अपने खिलाफ विभिन्न आरोपों में जारी हुई नोटिस नहीं लेते हैं तो पुलिस स्वयं उनके आवास पर जाकर नोटिस को चस्‍पा करेगी। 

आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा मामले में बिहार में हुई कई जगहों पर हिंसा के बाद से फरार चल रहे खान सर समेत कुल 6 शिक्षकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था।

वहीं इसके साथ ही मामले में पटना के कोचिंग संचालकों के साथ मीटिंग के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्‍लो ने कहा था कि हिंसा भड़काने के आरोपी सभी 2 कोचिंग संचालकों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। 

वहीं पूरे मामले में खान सर का कहना है कि हिंसक आंदोलन से पहले और बाद में भी वह छात्रों से लगातार शांति की अपील कर रहे थे। उनका कहना था कि हमने तो आक्रोशित छात्रों को केवल डिजिटल आंदोलन तक सीमित रखा था।

अपना बचाव करते हुए खान सर ने कहा था कि वो तो आरआरबी के फैसले के बाद छात्रों का गुस्सा भड़का और उसके बाद हमें तोड़फोड़ की जानकारी हुई है। वहीं इसके साथ खान सर यह भी जोड़ते हैं कि अगर समय रहते आरआरबी बच्चों की बात सुन लेता तो शायद इस तरह की बात (हिंसक आंदोलन) होती ही नहीं।  

खान सर के नाम से यूट्यूब पर परीक्षा की तैयारी करवाने वाले खान सर के लाखों फॉलोअर्स हैं और कोरोना काल में देश के कई हिस्सों में फैले प्रतियोगी छात्र उनके वीडियो से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। 

Web Title: Patna Police gave an ultimatum to Khan sir, come to the police station and take notice, the police will not reach home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे