सभी को अफगानिस्तान से निकालने में असमर्थ रहे:न्यूजीलैंड

By भाषा | Published: August 27, 2021 07:36 PM2021-08-27T19:36:28+5:302021-08-27T19:36:28+5:30

Unable to get everyone out of Afghanistan: New Zealand | सभी को अफगानिस्तान से निकालने में असमर्थ रहे:न्यूजीलैंड

सभी को अफगानिस्तान से निकालने में असमर्थ रहे:न्यूजीलैंड

वेलिंगटन, 27 अगस्त (एपी) न्यूजीलैंड का कहना है कि काबुल हवाईअड्डे के पास हुए हमलों से पहले वह अफगानिस्तान से हर उस व्यक्ति को समय पर नहीं निकाल पाया, जिसे वह निकालना चाहता था। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शुक्रवार को कहा कि वह अभी तक इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है कि कितने लोग छूट गए हैं और क्या वे न्यूजीलैंड के नागरिक, निवासी या वीजा धारक थे या नहीं? उसने कहा कि न्यूजीलैंड की सेना ने हाल के दिनों में लोगों को तलाशने के लिए बहुत प्रयास किया और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। अर्डर्न ने कहा, '' हम अधिक से अधिक संख्या में जितने लोगों को वापस ला सकते थे उसके लिए भरपूर प्रयास किया गया, चाहे वे न्यूजीलैंड के नागरिक रहे या जिन्होंने न्यूजीलैंड का समर्थन किया था। हालांकि, यह बेहद बुरा रहा कि हम सभी को लाने में सक्षम नहीं थे। अब हमें यह देखने की आवश्यकता है कि बचे हुए लोगों को वापस लाने के लिए क्या कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unable to get everyone out of Afghanistan: New Zealand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Wellington