IPL 2023: पंजाब किंग्स 2014 में फाइनल में पहुंचने के बाद से पिछले नौ साल में अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी!, धवन ने कहा-तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली

IPL 2023: लियाम लिविंगस्टोन के 48 गेंद में 94 रन के बावजूद पंजाब किंग्स आईपीएल के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2023 04:36 PM2023-05-18T16:36:08+5:302023-05-18T16:37:06+5:30

IPL 2023 Captain Shikhar Dhawan said fast bowlers did not bowl right places Punjab Kings could not make last four in last nine years since reaching final in 2014 | IPL 2023: पंजाब किंग्स 2014 में फाइनल में पहुंचने के बाद से पिछले नौ साल में अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी!, धवन ने कहा-तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली

पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsप्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली ने पंजाब के रंग में भंग डाला।रिली रोसोयू के 37 गेंद में नाबाद 82 रन की मदद से दो विकेट पर 213 रन बनाये।पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारने के बाद आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उनके गेंदबाज पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 213 रन बनाये।

 

जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। दिल्ली के बल्लेबाजों ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाये थे। धवन ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि हम पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके । हमें कुछ विकेट लेने चाहिये थे क्योंकि उस समय गेंद मूव कर रही थी।’’

जब तक लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहा था, हमें उम्मीद बंधी हुई थी। लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर स्पिनर से कराने का मेरा फैसला भी उलटा पड़ गया। उससे पहले पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली। हर पावरप्ले में हम 50 . 60 रन दे रहे हैं और विकेट नहीं ले पा रहे। हमें पता था कि पहले दो तीन ओवर गेंद स्विंग करेगी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके।

इस हार के बाद पंजाब के 13 मैचों में 12 ही अंक है और आखिरी मैच जीतने पर उसके 14 अंक होंगे जो प्लेआफ में पहुंचने के लिये काफी नहीं होंगे। उसका नेट रनरेट भी माइनस 0.308 है। दूसरी ओर दिल्ली दस टीमों में नौवें स्थान पर है । पंजाब किंग्स 2014 में फाइनल में पहुंचने के बाद से पिछले नौ साल में अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी है।

Open in app