India-Zimbabwe series 2022: राहुल और धवन करेंगे ओपनिंग, तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेगा ये खिलाड़ी, 18 अगस्त से हरारे में तीन मैचों की सीरीज

India-Zimbabwe series 2022: भारतीय टीम के लिए अभी टी20 विश्व कप सर्वोपरि है और जहां तक सबसे छोटे प्रारूप की बात है तो शुभमन गिल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

By भाषा | Published: August 14, 2022 08:30 PM2022-08-14T20:30:34+5:302022-08-14T20:32:34+5:30

India-Zimbabwe series 2022 team india kl Rahul and shikhar Dhawan will open Shubman Gill bat third order three-match series in Harare August 18 | India-Zimbabwe series 2022: राहुल और धवन करेंगे ओपनिंग, तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेगा ये खिलाड़ी, 18 अगस्त से हरारे में तीन मैचों की सीरीज

जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज एशिया कप से पहले लोकेश राहुल के लिए लय को परखने का शानदार मौका होगा

googleNewsNext
Highlightsटीम प्रबंधन चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका देना चाहेगा।तीन मैचों की संक्षिप्त सीरीज के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे।एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभायेंगे।

India-Zimbabwe series 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज एशिया कप से पहले लोकेश राहुल के लिए लय को परखने का शानदार मौका होगा और ऐसे में वह आगामी मैचों में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करना पसंद करेंगे।

इस दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे राहुल अगर पारी का आगाज करेंगे तो वेस्टइंडीज के दौरे पर धवन के साथ इस भूमिका को निभाने वाले शुभमन गिल को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है। भारतीय टीम के लिए अभी टी20 विश्व कप सर्वोपरि है और जहां तक सबसे छोटे प्रारूप की बात है तो गिल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

ऐसे में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले टीम प्रबंधन चोट से वापसी कर रहे राहुल को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका देना चाहेगा। गुरुवार (18 अगस्त) से हरारे में शुरू होने वाली तीन मैचों की संक्षिप्त सीरीज के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे। उनकी जगह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभायेंगे।

यह लगभग निश्चित है कि लक्ष्मण मुख्य कोच द्वारा निर्धारित खाके का पालन करेंगे। राहुल की वापसी ने शीर्ष क्रम के युवा बल्लेबाज गिल के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। गिल ने वेस्टइंडीज में 50 ओवरों के प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी की। वह 64, 43 और नाबाद 98 रन की मैच जिताऊ पारियों के बाद मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

राष्ट्रीय टीम के पूर्व चयनकर्ता और टेस्ट मैचों के सलामी बल्लेबाज देवांग गांधी ने इस मुद्दे पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि शुभमन को भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा सही तरीके से तैयार किया जा रहा है।  उन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर एकदिवसीय मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि टीम खिलाड़ियों को इस तरीके से तैयार कर रही कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सके।

इस विशेष सीरीज के लिए शुभमन को तीसरे नंबर पर आना पड़ सकता है’’ देवांग की बातों से पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दास गुप्ता भी सहमत दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘ इतनी अच्छी लय में होने के बाद किसी खिलाड़ी के लिए यह मुश्किल है। टीम का लक्ष्य फिलहाल राहुल को एशिया कप टी20 के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर तैयार करना होगा।

उसे बल्लेबाजी के लिए काफी समय मिलना चाहिए और यह मेरी प्राथमिकता है। मुझे लगता है कि यह एक अल्पकालिक व्यवस्था होगी क्योंकि  मुझे लगता है कि शुभमन को एकदिवसीय विश्व कप के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में तैयार किया जा रहा है। 

Open in app