मिजोरम में पत्थर खदान धंसने से 8 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी

By संदीप दाहिमा | Published: November 15, 2022 12:07 PM2022-11-15T12:07:28+5:302022-11-15T12:11:11+5:30

Next

मिजोरम के हनहथियाल जिले के मौदरह गांव में घटनास्थल से अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं।

बीएसएफ की रेस्क्यू टीम को फौरन रवाना किया गया और फर्स्ट रिस्पांस यूनिट के तौर पर पहुंची।

मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम चार और लोगों के लिए तलाशी अभियान कर रही है।

हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया था कि यह हादसा सोमवार अपराह्न तीन बजे हुआ, जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि हादसे के समय 13 श्रमिक खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से एक बाहर निकलने में सफल हो गया, जबकि बाकी 12 अन्य मलबे में फंस गए।