Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 85 नए मामले

By संदीप दाहिमा | Published: September 21, 2022 10:41 PM2022-09-21T22:41:16+5:302022-09-21T22:43:03+5:30

Next

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 85 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,75,718 हो गई।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज एक व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है।

उन्होंने बताया कि आज राज्य के कबीरधाम, बस्तर, कोरबा, कोरिया और रायगढ़ से एक-एक, जांजगीर-चांपा, जशपुर, बलौदाबाजार और सरगुजा से दो-दो, मुंगेली और बिलासपुर से तीन-तीन, महासमुंद, बालोद और राजनांदगांव से चार-चार, धमतरी से पांच, बेमेतरा से सात, बलरामपुर से नौ, दुर्ग से 12 और रायपुर से 21 कोरोना संक्रमित पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,718 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,007 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 585 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,126 लोगों की मौत हुई है।