UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, अखिलेश यादव के सामने नहीं उतारेंगे भीम आर्मी का प्रत्याशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2022 06:57 PM2022-01-23T18:57:15+5:302022-01-23T19:05:04+5:30

चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी

UP Election 2022: Chandrashekhar Azad's announcement, Bhim Army candidate will not field in front of Akhilesh Yadav | UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, अखिलेश यादव के सामने नहीं उतारेंगे भीम आर्मी का प्रत्याशी

अखिलेश यादव के सामने अपने दल का प्रत्याशी नहीं उतारेंगे चंद्रशेखर आजाद

Highlightsचंद्रशोखर ने कहा कि जहां तक संभव हो सकेगा हम सपा की मदद करेंगे उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारी सीधी लड़ाई बीजेपी से हैचंद्रशेखर जल्द ही गोरखपुर के लिए रवाना होंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूरे दमखम के साथ उतरे आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने आज एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी।

चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए है और इसके लिए वो दिनरात मेहनत कर रहे हैं। इसलिए उनकी पार्टी ने यह तय किया है अखिलेश यादव जहां से भी विधानसभा चुनाव में खड़े होंगे, उनके खिलाफ प्रत्याशी न खड़ा किया जाए। 

चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी लडा़ई बीजेपी है, सपा से नहीं 

उन्होंने कहा कि हमारी अखिलेश यादव या समाजवादी पार्टी से कोई लड़ाई नहीं है। जहां तक संभव हो सकेगा हम समाजवादी पार्टी को सहयोग करने के लिए तैयार हैं और यही कारण है कि हम अखिलेश जी के खिलाफ कोई कैंडिडेट नहीं उतार रहे हैं। 

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो चाहते हैं कि अखिलेश यादव इस चुनाव जीते और मजबूती के साथ अपनी बातें आगे रखें। इसके साथ आजाद ने अपने नये सामाजिक परिवर्तन मोर्चे की घोषणा करते हुए बताया कि हमारा मोर्चा यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और हमारे मोर्चे की भागीदारी के बिना आगामी सरकार का मुख्यमंत्री नहीं तय हो पाएगा। 

चंद्रशेखर चुनाव प्रचार के लिए जल्द ही गोरखपुर रवाना होंगे 

चंद्रशेखर ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार में गरीबों और दलितों का जमकर शोषण हुआ है। इस बार यूपी की गरीब जनता हमारे साथ है और बड़े पैमाने पर हमारा समर्थन कर रही है। गोरखपुर से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर ने बताया कि वह जल्द ही योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचेंगे और अपने चुनावी अभियान को जनता के बीच लेकर जाएंगे।  

बीते दिनों अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होकर लेकर आहत चंद्रशेखर आजाद ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ अपनी दावेदारी पेश करते हुए आजाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था और अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर सपा प्रमुख के खिलाफ तंज भी किया था।

चंद्रशेखर आजाद ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कहा था कि अखिलेश यादव न अपना घर संभाल पा रहे हैं और न ही पार्टी। अब सपा में लोगों को घुटन महसूस हो रही है।

Web Title: UP Election 2022: Chandrashekhar Azad's announcement, Bhim Army candidate will not field in front of Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे