CCL 2023: तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग ने किया कारनामा, यादव ने 43 गेंदों में 114 रन की शानदार पारी खेली

CCL 2023: शतकवीर प्रवेश लाल यादव ने जोधपुर में हुए मुकाबले में केरल के खिलाफ यह कारनामा किया और अपनी टीम को एक और शानदार जीत दिला दी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2023 02:35 PM2023-03-16T14:35:02+5:302023-03-16T14:44:20+5:30

CCL 2023 Bhojpuri Dabang captain Manoj Tiwari Pravesh Lal Yadav played brilliant inning 114 runs in 43 balls | CCL 2023: तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग ने किया कारनामा, यादव ने 43 गेंदों में 114 रन की शानदार पारी खेली

धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

googleNewsNext
Highlightsभोजपुरी दबंग के प्रवेश लाल यादव ने नाबाद 114 रन बनाए।सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के इस सीजन के पहले शतक वीर बन गए।धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

CCL 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग की टीम एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित करने में लगी हुई है। इसी क्रम में भोजपुरी दबंग के हरफनमौला खिलाड़ी प्रवेश लाल यादव ने सीसीएल 2023 का पहला शतक जड़ कर रिकॉर्ड बना दिया।

शतकवीर प्रवेश लाल यादव ने जोधपुर में हुए मुकाबले में केरल के खिलाफ यह कारनामा किया और अपनी टीम को एक और शानदार जीत दिला दी। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के इस मुकाबले में जोधपुर की सर जमी पर केरल के खिलाफ उदय तिवारी के साथ बल्लेबाजी को उतरे भोजपुरी दबंग के प्रवेश लाल यादव ने नाबाद 114 रन बनाए।

वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के इस सीजन के पहले शतक वीर बन गए। प्रवेश लाल यादव पर केरल के गेंदबाजों का कोई वश नहीं चला और उन्होंने एक धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। प्रवेश लाल यादव ने अपने 114 रन की शानदार पारी के लिए महज 43 गेंदों का सामना किया। 

सीसीएल 2023 में प्रवेश लाल यादव की इस शतकीय पारी ने भोजपुरी दबंग की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया, जहां उसका मुकाबला अब मुंबई हीरो से होने वाला है, जिस पर सबकी नजरें रहेंगी। भोजपुरी दबंग को मुंबई हीरोज के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश लाल यादव से काफी उम्मीदें रहने वाली है।

प्रवेश लाल यादव टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और उनमें बल्लेबाजी की अद्भुत क्षमता है जो भोजपुरी दबंग के लिए प्लस प्वाइंट है। अब देखना यह होगा कि सीसीएल 2023 के सेमीफाइनल में मुंबई हीरोज के खिलाफ प्रवेश लाल यादव का बल्ला कितना बोलता है।

Open in app