Vishal Garg Profile: 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानिए कौन हैं Better.com के सीईओ विशाल गर्ग

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 7, 2021 01:52 PM2021-12-07T13:52:30+5:302021-12-07T13:53:33+5:30

Vishal Garg Profile: अमेरिका की एक कंपनी के भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल गर्ग ने जूम के जरिये आयोजित वेबिनार के दौरान 900 से अधिक कर्मचारियों को अचानक से नौकरी से हटा दिया।

Vishal Garg Profile Meet Better-com CEO who sacked 900 employees over Zoom call | Vishal Garg Profile: 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानिए कौन हैं Better.com के सीईओ विशाल गर्ग

आगे बढ़ना होगा ताकि उम्मीद है कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ा सकें।

Highlightsनौ प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की घोषणा की।बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया।ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाये जाने के बारे में जानकारी होगी।

Vishal Garg Profile: बेटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर अपनी कंपनी के 900 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। कर्मचारियों की संख्या कंपनी के कार्यबल का करीब नौ प्रतिशत है। इस कदम से भारत और अमेरिका के कर्मचारी प्रभावित होंगे।

उन्होंने बाजार दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला देते हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं जहां छंटनी की जा रही है...आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ ने सूचित किया कि वेबिनार में वे 900 कर्मचारी शामिल थे, जिन्हें अवकाश शुरू होने से ठीक पहले नौकरी से हटा दिया गया। सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाये जाने के बारे में जानकारी होगी।

कौन हैं विशाल गर्ग? विशाल गर्ग बेटर डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ हैं, जो एक डिजिटल फर्स्ट होम ओनरशिप कंपनी है। गर्ग एक निवेश होल्डिंग कंपनी वन जीरो कैपिटल के सह-संस्थापक भी हैं। गर्ग महज सात साल के थे, जब वह अपने परिवार के साथ अमेरिका गए थे।

गर्ग ने वित्त और अंतरराष्ट्रीय व्यापार का अध्ययन करने के लिए न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। 2000 में, उन्होंने अपने स्कूल के दोस्त और एक अन्य अप्रवासी रज़ा खान के साथ MyRichUncle नामक एक ऋण कंपनी शुरू की। कोरोना महामारी के दौरान न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में बेहतर सुविधा के लिए करीब 2 मिलियन डॉलर का दान दिया था।

जूम कॉल पर अपने 900 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद गर्ग सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने लगे। वायरल हो रहे एक वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं, 'मैं आपके पास कोई अच्छी खबर नहीं लेकर आया हूं। बाजार बदल गया है, जैसा कि आप जानते हैं और हमें जीवित रहने के लिए इसके साथ आगे बढ़ना होगा ताकि उम्मीद है कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ा सकें।

 

Web Title: Vishal Garg Profile Meet Better-com CEO who sacked 900 employees over Zoom call

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे