WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाइंट्स को झटका, कप्तान मूनी बाहर, इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया गया कैप्टन

WPL 2023: बेथ मूनी के स्थान पर गुजरात जाइंट्स ने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट को टीम में शामिल किया है। हाल ही में संपन्न 2023 महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के फाइनल तक के सफर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2023 04:08 PM2023-03-09T16:08:29+5:302023-03-09T16:09:28+5:30

WPL 2023 team india Sneh Rana appointed aptain Gujarat Giants Beth Mooney ruled out calf injury Laura Wolvaardt replaces Beth Mooney | WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाइंट्स को झटका, कप्तान मूनी बाहर, इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया गया कैप्टन

गुजरात जाइंट्स का अगला मुकाबला 11 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।गुजरात जाइंट्स का अगला मुकाबला 11 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

WPL 2023: बेथ मूनी पिंडली की चोट के कारण बाकी बचे महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टूर्नामेंट से बाहर हो गई जिसके बाद गुरुवार को भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को गुजरात जाइंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया। ऑस्ट्रेलिया की मूनी को चार मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी।

मूनी को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में चार से छह हफ्ते का समय लगने की उम्मीद है। मूनी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में गुजरात जाइंट्स के साथ पहले डब्ल्यूपीएल सत्र का इंतजार कर रही थी लेकिन दुर्भाग्य से चोट खेल का हिस्सा है और मैं निराश हूं कि सत्र के बाकी हिस्से से बाहर रहूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मैं टीम के प्रदर्शन पर नजर रखूंगी और प्रत्येक दिन उनकी हौसलाअफजाई करूंगी।’’ मूनी के स्थान पर गुजरात जाइंट्स ने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट को टीम में शामिल किया है जिन्होंने हाल ही में संपन्न 2023 महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के फाइनल तक के सफर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।

वोलवार्ट छह मैच में तीन अर्धशतक के साथ शीर्ष स्कोरर थी जिससे मेजबान दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत की स्नेह राणा अब कप्तान होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को उपकप्तान बनाया गया है। गुजरात जाइंट्स का अगला मुकाबला 11 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

सोफी डिवाइन को डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की वापसी का भरोसा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की लगातार तीसरी हार के बावजूद टीम की न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन को भरोसा है कि उनकी टीम महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में वापसी करने में सफल रहेगी। आरसीबी को बुधवार रात गुजरात जाइंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात जाइंट्स के 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम छह विकेट पर 180 रन ही बना सकी। आरसीबी ने काफी अधिक खाली गेंद खेली और 14वें ओवर तक एक भी छक्का नहीं जड़ा जिसे टीम की हार का मुख्य कारण माना जा रहा है। यह पूछने पर कि क्या टीम पर्याप्त बाउंड्री लगाने में विफल रही, डिवाइन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेशक नहीं क्योंकि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई सटीक कारण बताना (हार का) काफी मुश्किल है लेकिन शायद हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली। कभी कभी ऐसा होता है लेकिन आपको गेंदबाजों को श्रेय देना होगा जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की।’’ न्यूजीलैंड की इस 33 साल की बल्लेबाज ने कहा कि आरसीबी को पूरी जानकारी थी कि यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में 190-200 का स्कोर प्रतिस्पर्धी स्कोर है क्योंकि यहां छोटी बाउंड्री, सपाट पिच और तेज आउटफील्ड है। यहां अब तक तीन मैच में दो बार टीम ने 200 से अधिक रन लुटाए।

डिवाइन ने उम्मीद जताई कि वह और उनकी सलामी जोड़ीदार कप्तान स्मृति मंधाना और अधिक रन बना पाएंगी। इस जोड़ी ने अब तक तीनों मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। मैच में 28 गेंद में 65 रन बनाकर गुजरात की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी।

डंकले ने कहा, ‘‘मैंने इसका लुत्फ उठाया। मैं कुछ मुश्किल मुकाबजों के बाद क्रीज पर उतरकर सकारात्मक रवैया अपना चाहती थी, अच्छी शुरुआत के साथ लय हासिल करना चाहती थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मैदान पर काफी रन बनते हैं और जब कोई लय हासिल कर लेता है तो स्कोर का बचाव करना बहुत मुश्किल होता है। यह सिर्फ यह प्रयास करने से जुड़ा है कि विरोधी बल्लेबाजों को बड़े शॉट नहीं खेलने दिए जाएं क्योंकि सोफी डिवाइन काफी ताकतवर हिटर हैं और हीथर नाइट भी।’’

Open in app