SSC Scam: विवादों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध-प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए भारी संख्या में पार्टी वर्कर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2022 04:15 PM2022-05-20T16:15:08+5:302022-05-20T16:19:20+5:30

विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने पार्थ चटर्जी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘‘एसएससी भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड’’ बताया है।

SSC Scam Amidst controversies BJP workers protest fiercely a large number of party workers detained tmc partha chatterjee wb governor | SSC Scam: विवादों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध-प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए भारी संख्या में पार्टी वर्कर्स

SSC Scam: विवादों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध-प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए भारी संख्या में पार्टी वर्कर्स

Highlightsएसएससी स्कैम के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन से उन लोगों ने ममता बनर्जी के सरकार पर निशाना साधा है। बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी ने इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है।

SSC Scam: शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसएससी स्कैम (SSC Scam) का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है। इस विरोध को संभालने के लिए पुलिस को सामने आना पड़ा और भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। भाजपा कार्यकर्ता राज्य में हुए एसएससी स्कैम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जिसे लेकर सियासत अभी गर्म है। वहीं इस बीच द टेलीग्राफ के हवाले से यह खबर आ रही है कि इस मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी सुप्रीम कोर्ट भी जाने वाले हैं। राज्य में मामला इतना गड़बड़ा गया है कि टीएमसी को विपक्ष बुरी तरीके से इसे लेकर घेर रहा है। 

सीबीआई ने मंत्री पार्थ चटर्जी से तीन घंटे की थी पूछताछ

इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी से बुधवार शाम को तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। यह मामला राज्य में बड़ा विवाद बन गया है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने चटर्जी पर ‘‘इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता’’ होने का आरोप लगाया है। 

चटर्जी के सीबीआई के समक्ष पेश होने से पहले, कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने एकल पीठ के उस आदेश को बुधवार को बरकरार रखा, जिसमें स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की सिफारिशों पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा की गई कथित अवैध नियुक्तियों की सीबीआई जांच करने का निर्देश दिया गया था। 

क्या कहा राज्यपाल ने

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने उनसे बुधवार दिन में मुलाकात की और मामले में गहन जांच की मांग की। धनखड़ ने कहा कि अधिकारी ने उन्हें सूचित किया था कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने मामले में गहन जांच की मांग की है। राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने (अधिकारी) लोकायुक्त, सूचना आयुक्तों और एसएचआरसी अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया में हस्तक्षेप की मांग की क्योंकि उनके साथ कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है।’’ 

‘‘एसएससी भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड है पार्थ चटर्जी’’- भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी

धनखड़ से मिलने के बाद अधिकारी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और उन्हें ‘‘एसएससी भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड’’ कहा है। नंदीग्राम से भाजपा विधायक अधिकारी ने यह भी दावा किया कि राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे न कि 2026 में। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 में साथ-साथ होंगे।’’

Web Title: SSC Scam Amidst controversies BJP workers protest fiercely a large number of party workers detained tmc partha chatterjee wb governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे