IND vs WI: वेस्टइंडीज में 16 साल से अजेय है टीम इंडिया, नहीं हारी कोई सीरीज

22 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। इस दौरे पर टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। धवन इसे बरकरार रखना चाहेंगे।

By शिवेंद्र राय | Published: July 22, 2022 10:55 AM2022-07-22T10:55:31+5:302022-07-22T10:57:41+5:30

Team India Led by Shikhar Dhwan faces West Indies in the first ODI in Port of Spain on Friday | IND vs WI: वेस्टइंडीज में 16 साल से अजेय है टीम इंडिया, नहीं हारी कोई सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम को कोच राहुल द्रविड़ और शिखर धवन (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlights22 जुलाई को शाम सात बजे शुरू होगा मैचटीम की कमान शिखर धवन के हाथ में हैसीनीयर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को शाम 7  बजे से खेला जाएगा। भारत ने इस दौरे के लिए शिखर धवन की अगुआई में युवा टीम भेजी है और सीनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया है। वेस्टइंडीज की धरती पर पिछले 16 साल से भारतीय टीम एक भी सीरीज नहीं हारी है। शिखर धवन के कंधों पर रिकॉर्ड्स बरकरार रखने की बड़ी जिम्मेदारी है।

क्या कहते हैं आंकड़े

अगर वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों ने अब कैरेबियाई धरती पर 9 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से चार वेंस्टइंडीज के नाम रहीं जबकि पांच भारत ने जीती। हालांकि पिछले 16 साल यानी साल 2006 के बाद से टीम इंडिया ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत पाई है। 

क्या कहते हैं ओवरऑल रिकार्ड्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 22 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से 8 वेस्टइंडीज के नाम रही हैं और 14 भारत ने जीती हैं।
 दोनो टीमों के बीच अब तक हुए कुल 136 वनडे मैचों में 67 में भारत और 63 में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है। दो मैच टाई और चार बेनतीजा रहे  हैं। दोनो टीमों के बीच वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 39 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 भारत और 20 वेस्टइंडीज ने जीते हैं। 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

धवन के लिए आसान नहीं होगी राह

इस दौरे पर टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है। सीनीयर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में धवन की सबसे बड़ी चुनौती एक बेहतरीन अंतिम-11 चुनने की होगी। के. एल. राहुल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और जडेजा के खेलने पर भी संशय है। धवन के सामने अपना ओपनिंग साझेदार चुनने की भी चुनौती होगी। शुभमन गिल, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ में से किसी एक चुनना मुश्किल फैसला होगा।

Open in app