Udaipur Beheading: 'शांति की अपील' को लेकर फिर से पीएम मोदी पर सीएम गहलोत का निशाना, कहा- उनके अपील करने पर नहीं होंगी ऐसी घटनाएं दोबारा

By रुस्तम राणा | Published: July 7, 2022 02:50 PM2022-07-07T14:50:49+5:302022-07-07T14:50:49+5:30

गुरुवार को सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये कहा कि हम बार-बार पीएम मोदी से राष्ट्र को शांति और एकता का संदेश देने की अपील कर रहे हैं क्योंकि इसका प्रभाव पड़ेगा।

Udaipur Incidendent Rajasthan Cm Ashok Gehlot slams PM Modi again over peace Appeal | Udaipur Beheading: 'शांति की अपील' को लेकर फिर से पीएम मोदी पर सीएम गहलोत का निशाना, कहा- उनके अपील करने पर नहीं होंगी ऐसी घटनाएं दोबारा

Udaipur Beheading: 'शांति की अपील' को लेकर फिर से पीएम मोदी पर सीएम गहलोत का निशाना, कहा- उनके अपील करने पर नहीं होंगी ऐसी घटनाएं दोबारा

Highlightsकहा - मुझे समझ में नहीं आता कि वह (पीएम मोदी) ऐसा क्यों नहीं कहतेपूछा- कौन हैं उनके सलाहकार जो उन्हें ऐसी सलाह दे रहे हैं कन्हैया लाल के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में बर्बर तरीके से हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राजस्थान के सीएम गहलोत ने फिर से पीएम मोदी से शांति की अपील करने को कहा है।

गुरुवार को सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये कहा कि हम बार-बार पीएम मोदी से राष्ट्र को शांति और एकता का संदेश देने की अपील कर रहे हैं क्योंकि इसका प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि वह (पीएम मोदी) ऐसा क्यों नहीं कहते हैं। उनके सलाहकार कौन हैं जो उन्हें ऐसी सलाह दे रहे हैं? मेरा मानना है कि अगर वह अपील करते हैं तो ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।

इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री ने कन्हैया लाल के घरवालों को सरकारी सहायता देने को लेकर कहा कि कन्हैया लाल के परिवार की स्थिति को देखते हुए हमने दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी देने का समय पर निर्णय लिया है। यह हमारा कर्तव्य है। इसके अलावा सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि उकसावे के बावजूद हमें अपने अनुशासन को जीवित रखना है।

दरअसल, राजस्थान सरकार ने कन्हैया लाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी है। हालांकि इसके लिए सरकार को नियमों में भी बदलाव करना पड़ा। इस मामले में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया जिसे मंजूरी मिल गई। लेकिन अभी यह निश्चित नहीं हो पाया है कि उनके दोनों बेटों को किस विभाग में नौकरी दी गई है। इससे पहले परिवार को 51 लाख रुपये का भी चेक दिया गया था। 

बता देंकि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की उन्हीं की दुकान पर 28 जून को बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने बकायदा इस घटना को फिल्माया भी और उस वीडियो को इंटरनेट में अपलोड भी किया। इसके बाद हत्यारों ने एक अन्य वीडियो बनाकर हत्या की बात कबूल करते हुए पीएम मोदी को भी धमकी दी।

Web Title: Udaipur Incidendent Rajasthan Cm Ashok Gehlot slams PM Modi again over peace Appeal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे