पूर्व क्रिकेटरों ने अर्शदीप की गेंदबाजी में निकाली खामियां, कहा- वह अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं

मुकाबले में भारतीय टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 27 रन दिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 51 रन लुटाए। उनकी औसत गेंदबाजी के चलते ही मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2023 04:18 PM2023-01-28T16:18:09+5:302023-01-28T16:25:04+5:30

Former India cricketers blast Arshdeep Singh for repeated no-ball offences | पूर्व क्रिकेटरों ने अर्शदीप की गेंदबाजी में निकाली खामियां, कहा- वह अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं

पूर्व क्रिकेटरों ने अर्शदीप की गेंदबाजी में निकाली खामियां, कहा- वह अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 27 रन दिएउन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 51 रन लुटाए, और एक विकेट लेने में सफल रहेमोहम्मद कैफ ने उनके लंबे रन-अप को लेकर उठाया सवाल

रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। मुकाबले में भारतीय टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 27 रन दिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 51 रन लुटाए और एक विकेट लेने में सफल रहे।

उनकी औसत गेंदबाजी के चलते ही मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा अर्शदीप की गेंदबाजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने एक ओवर में नो बॉल की हैट्रिक लगाते हुए 4 नो बॉल डाली थीं। 

भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोचर संजय बांगर ने एक तेज गेंदबाज की गेंदबाजी पर अपनी राय रखते हुए स्टार स्पोर्ट के एक इंटरव्यू में कहा, अर्शदीप आज ज्यादा प्रभावी नहीं थे। वह उन वाइड यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं जो बल्लेबाजों को परेशान करते हैं लेकिन आज, वह ज्यादातर स्लॉट में गेंदबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में थोड़ा सोचने और समझदारी से फैसले लेने की जरूरत है। यह एक यात्रा है।

उन्होंने कहा आपपकी शुरुआत अच्छी हो सकती है लेकिन ऐसे खेल भी होंगे जहां आपके कौशल का परीक्षण किया जाएगा। यह आप पर निर्भर करता है कि आप खुद पर कितना विश्वास करते हैं और बेसिक्स पर काम करते हैं। यदि वह इन कारकों पर काम करता है, तो वह एक बेहतर बल्लेबाज के रूप में सामने आ सकता है।

वहीं, मोहम्मद कैफ ने कहा, 'अर्शदीप एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका रन-अप लंबा है, जिसका मतलब है कि उन्हें कदम उठाने में दिक्कत हो सकती है। वह इतने लंबे समय तक दौड़ कर अपनी ऊर्जा भी बर्बाद कर रहे हैं। आखिरी ओवर में उनकी गेंद ज्यादा आसान थी, बल्लेबाज के जोन में गेंद पड़ी थी। उन गेंदों के पीछे मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप है और जैसा कि वह बहुत अधिक एंगल के साथ गेंद कर रहे हैं जिसके कारण उनकी गेंद ओवर पिच हो रही है।

कैफ ने आगे कहा कि बल्लेबाज आसानी के साथ खेल पा रहे हैं। वह अपनी गेंदबाजी के दौरान कभी राउंड द विकेट तो कभी ओवर द विकेट कर रहे हैं, जिससे भी उनकी गेंदबाजी का प्रभाव कम हो रहा है, उसे अपनी गेंदबाजी पर वर्क करने की जरूरत है और शांत रहकर गेंदबाजी करनी होगी।'

Open in app