Lulu Mall: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 2 और आरोपी अरेस्ट, अब तक कुल 7 गिरफ्तारी, जानिए पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 24, 2022 05:04 PM2022-07-24T17:04:35+5:302022-07-24T17:05:41+5:30

लुलु मॉल परिसर में कथित तौर पर अनधिकृत रूप से नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Lucknow Police Lulu Mall Two persons identifed Irfan and Saud arrest offering Namaz FIR registered management Uttar Pradesh | Lulu Mall: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 2 और आरोपी अरेस्ट, अब तक कुल 7 गिरफ्तारी, जानिए पूरा मामला

स्थानीय पुलिस ने शहीद पथ स्थित मॉल के पास सुरक्षा बढ़ा दी है।

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मॉल का उद्घाटन किया था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने 14 जुलाई को लुलु मॉल के गेट पर धरना दिया।गिरफ्तार लोगों में से कोई भी लुलु मॉल का कर्मचारी नहीं है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने इरफान और सऊद नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मॉल के प्रबंधन द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लखनऊ पुलिस ने कहा कि अब तक 7 लोग को अरेस्ट कर दिया गया है। 

अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ‘लखनऊ के सआदतगंज इलाके के रहने वाले इरफान अहमद और सऊद को गिरफ्तार किया गया हैा मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार लोगों में से कोई भी लुलु मॉल का कर्मचारी नहीं है।’

 रविवार को मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब तक गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या सात हो गई है। लुलु मॉल में नमाज अदा करते लोगों का एक वीडियो 13 जुलाई को सोशल मीडिया पर सामने आया था। एक हिंदू संगठन द्वारा लुलु मॉल परिसर में नमाज पर आपत्ति जताने और वहां हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगने के बाद इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने 14 जुलाई को लुलु मॉल के गेट पर धरना दिया। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने का दावा करने वाले शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया था कि एक विशेष समुदाय के लोगों को मॉल के अंदर पूजा करने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा था कि मॉल के अधिकारियों को हिंदुओं और अन्य धर्म के लोगों को भी मॉल के अंदर धार्मिक प्रार्थना करने की अनुमति देनी चाहिए।

लखनऊ में मॉल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने एक बयान में कहा था, "लुलु मॉल सभी धर्मों का सम्मान करता है। यहां किसी भी तरह के धार्मिक कार्य या प्रार्थना की अनुमति नहीं है।" स्थानीय पुलिस ने शहीद पथ स्थित मॉल के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस महीने की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मॉल का उद्घाटन किया था। 

Web Title: Lucknow Police Lulu Mall Two persons identifed Irfan and Saud arrest offering Namaz FIR registered management Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे