बिहारः मानव तस्करों से मुक्त करायी गई लड़कियों के लिए हर जिले में बनाया जाएगा 'रक्षा गृह', जानिए इसके बारे में

By एस पी सिन्हा | Published: November 21, 2021 07:55 PM2021-11-21T19:55:25+5:302021-11-21T19:58:13+5:30

 विभाग के अनुसार ऐसी युवतियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जिलों में बन रहे रक्षा गृह में पढाई-लिखाई के साथ जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

bihar gov make raksha ghar in every district for the girls freed from human traffickers | बिहारः मानव तस्करों से मुक्त करायी गई लड़कियों के लिए हर जिले में बनाया जाएगा 'रक्षा गृह', जानिए इसके बारे में

बिहारः मानव तस्करों से मुक्त करायी गई लड़कियों के लिए हर जिले में बनाया जाएगा 'रक्षा गृह', जानिए इसके बारे में

Highlights घर से भागकर बाल विवाह करने वाली युवतियों कई कठिनाइयों का सामना करती हैंरक्षा गृह महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाएगाप्रत्येक रक्षा गृह में 50 लड़कियों के रहने की व्यवस्था होगी

पटना।बिहार सरकार ने घर से भागी और मानव तस्करों से मुक्त करायी गई युवतियों को रखने के लिए हर जिले में एक रक्षा गृह बनाने का निर्णय लिया है। यह रक्षा गृह महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाएगा जिसमें 50 लड़कियों के रहने की व्यवस्था होगी। गौरतलब है कि फिलहाल बालिका गृह में घर भागी हुई, भूली भटकी और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लड़कियों को एक साथ रखा जाता है।

रक्षा गृह में  युवतियों को सुरक्षा देने के साथ उनके हुनर को निखारने का काम किया जाएगा

 घर से भागकर बाल विवाह करने वाली युवतियों कई कठिनाइयों का सामना करती हैं। परिवार की मर्जी से विवाह करनेवालीं (भागकर) युवतियों को न तो मायके वाले रखना चाहते हैं और न ही ससुराल वाले। ऐसी स्थिति में युवतियां बालिका गृह में रहने को मजबूर होती हैं।  इन गंभीर समस्याओं को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों में रक्षा गृह बनाने का फैसला लिया है। साथ ही रक्षा गृह में इन युवतियों को सुरक्षा देने के साथ उनके हुनर को निखारने का काम किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद रक्षा गृह को बंद कर दिया गया था

 विभाग के अनुसार ऐसी युवतियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जिलों में बन रहे रक्षा गृह में पढाई-लिखाई के साथ जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग के निदेशक राजकुमार के अनुसार राज्य के सभी जिलों में रक्षा गृह बनेगा और उसमें उनके हुनर को निखारने का काम किया जाएगा।  इससे पहले महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से पहले भी पांच जिलों में रक्षा गृह खोले गये थे। लेकिन मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद रक्षा गृह को बंद कर दिया गया था।

अपराधिक छवि वाली युवतियों को सामान्य युवतियां से अलग रखा जाएगा

घर भागी हुई, भूली भटकी और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त युवतियों को फिलहाल बालिका गृह में एक साथ रखा जाता है। ऐसे में अपराधिक छवि वाली युवतियों से सामान्य युवतियां खुद को असहज महसूस करती हैं, जिसके बाद अब इन्हें अलग करने का फैसला लिया गया है। बालिका गृह में अभी सबसे अधिक भागकर बाल विवाह करने वाली युवतियों की संख्या है।

Web Title: bihar gov make raksha ghar in every district for the girls freed from human traffickers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे